logo-image

UP में कोरोना वैक्सीन की तैयारी पूरी, टीका लगाने के बाद करना होगा ये काम

पूरा देश कोरोना वैक्सीन के इंतजार में है. ऐसे में वैक्सीन के आने से पहले की तैयारियों को उत्तर प्रदेश में अंजाम दिया जा रहा है. 

Updated on: 10 Dec 2020, 05:47 PM

लखनऊ:

पूरा देश कोरोना वैक्सीन के इंतजार में है. ऐसे में वैक्सीन के आने से पहले की तैयारियों को उत्तर प्रदेश में अंजाम दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताफ सिंह की मानें तो अभी वैक्सीन तो नहीं आई है लेकिन कोल्ड चैन से लेकर तमाम तैयारियों को 15 दिसंबर से पहले पूरा कर लिया जाएगा. जहां तक ऑब्जर्वेशन की बात है, मरीज को ऑब्जर्वेशन रूम में 30 मिनट तक टीकाकरण के बाद रखा जाएगा. चक्कर घबराहट या जी मिचलाने जैसी शिकायत पर एनाफिलिसिस किट के जरिए उसको राहत देने की डॉक्टरों द्वारा तैयारी भी कर ली गई है. 

हालांकि अभी वैक्सीन कौन सी आएगी यह तय नहीं है. इसी के साथ वैक्सीनेशन के बाद एहतियात बरतने पर उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क, सैनिटाइजेशन, 2 गज की दूरी और भीड़ ना लगाने जैसे जारी कोविड गाइडलाइंस को रखा जाएगा. ये जरूरी नहीं कि टीका की एक dose के बाद व्यक्ति कोविड संक्रमित न हो.