प्रेमी युगल ने उफनाई यमुना नदी में लगाई छलांग, घटना को लेकर उठे सवाल

सोशल मीडिया में ये वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में युवक और युवती एक-दूसरे का हाथ थामें पुल से छलांग लगा रहे हैं

सोशल मीडिया में ये वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में युवक और युवती एक-दूसरे का हाथ थामें पुल से छलांग लगा रहे हैं

author-image
Mohit Saxena
New Update
car sink in flood

sink (social media)

संगम नगरी प्रयागराज में शनिवार की सुबह हैरान करने वाली घटना सामने आई है. शहर के नए यमुना पुल से एक प्रेमी युगल ने उफनाई यमुना नदी में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का लाइव वीडियो बना लिया. अब सोशल मीडिया में ये वीडियो वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद घटना को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. हादसा सुबह के वक्त करीब 7:30 बजे हुआ. वायरल वीडियो में युवक और युवती एक-दूसरे का हाथ थामें पुल से छलांग लगा रहे हैं.

Advertisment

दोनों बहकर काफी आगे तक निकल गए

हादसे के बाद जल पुलिस की टीम तुरंत मोटर बोट के जरिए घटनास्थल पर पहुंच गई.  बारिश और बाढ़ के मौसम में उफनाए यमुना की तेज रफ्तार में दोनों बहकर काफी आगे तक निकल गए थे. तेज रफ्तार से जल पुलिस की बोट उनके पास पहुंच गई और ऐसा लगा कि उन्हें बचा लिया गया. मगर अचानक बोट के पास से तेजी से  दूर हुए और यमुना में समा गए. सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर प्रेमी युगल के पास तक जल पुलिस की बोट पहुंचने के बाद भी उन्हें बचाया क्यों नहीं जा सका. सच्चाई जानने के लिए हम यमुना के उसी घाट पर पहुंच. यहां जल पुलिस की बोट मौजूद थी.

बाढ़ और नदी के प्रवाह में किसी को बचाया नहीं जा सका

जल पुलिस के जवानों से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने उनके पास पहुंच कर रिंग (ट्यूब) भी पानी में फेंकी और लड़की के कंधे पर स्कूल बैग पकड़ कर उन्हें खींचने की कोशिश भी की लेकिन बाढ़ और यमुना की तेज रफ्तार के कारण पास आते वह बह गए. वहीं घाट पर तैनात गोताखोर मनोज निषाद ने बताया कि कई बार जब लोग सुसाइड करने के लिए नदी में कूदते हैं तो मदद पहुंचने के बाद भी बचना नहीं चाहते और पानी के अंदर चले जाते हैं. इस मामले में भी शायद ऐसा ही हुआ हो. मनोज ने ये भी बताया कि इस तरह की बाढ़ और नदी के प्रवाह में किसी को नदी में उतर कर नहीं बचाया जा सकता है. इससे बचाने वाले की जान बचना खुद मुश्किल हो जायेगा. जल पुलिस के जवानों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

Prayagraj Sink
      
Advertisment