Prayagraj: आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- प्रियंका गांधी हो सकती हैं पीएम पद का चेहरा

Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बड़ी चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि यूपी में गृह मंत्री अमित शाह चाहे जहां से चुनाव लड़ लें, मैं उनके खिलाफ इलेक्शन लड़ने के लिए तैयार हूं. 

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Acharya Pramod Krishnam

Acharya Pramod Krishnam( Photo Credit : File Photo)

Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बड़ी चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि यूपी में गृह मंत्री अमित शाह चाहे जहां से चुनाव लड़ लें, मैं उनके खिलाफ इलेक्शन लड़ने के लिए तैयार हूं. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त हो जाने के बाद उनके यूपी से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि लोकसभा की सदस्यता खत्म होने का यह मतलब नहीं है कि सियासत खत्म हो गई है.

Advertisment

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा की सीट गंवाई है, लेकिन देश की जनता के दिलों में जगह बनाई है. जिसे जनता चाहती है, वही सत्ता के सिंहासन तक पहुंचता है. उन्होंने राहुल गांधी के अमेठी से 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह फैसला राहुल गांधी और गांधी परिवार करेगा. उन्होंने राहुल गांधी के 2019 में वायनाड से चुनाव लड़ने पर कहा कि भारत में ही वायनाड भी है. अगर सीट बदलकर चुनाव लड़ने को गंभीरता से लें तो फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात से बाहर वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भी बताया है. उन्होंने 2024 में विपक्षी एकता की कोशिशों के बावजूद कांग्रेस को किसी भी दल द्वारा स्वीकार न किए जाने के सवाल पर कहा कि अगर राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य पर नजर डालें तो राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ही कश्मीर से कन्याकुमारी और कटक से अटक तक भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है. जहां तक गठबंधन का सवाल है तो इसका फैसला क्षेत्रीय दलों को करना है न कि कांग्रेस को.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने फैसला कर लिया है कि 2024 में वह बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी. अब क्षेत्रीय दलों को यह फैसला करना है कि वे बीजेपी के साथ रहेंगे या कांग्रेस के साथ. उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच होगा- एक कांग्रेस की विचारधारा और दूसरी आरएसएस की विचारधारा. सभी दलों के नेताओं से अपील की है कि वह तिरंगे का साथ दें. उन्होंने ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, केसीआर और शरद पवार से भी कांग्रेस का साथ देने के लिए आमंत्रित किया है.

यह भी पढ़ें : बिहार में IAS के बाद IPS के भी दबादले, कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा प्रधानमंत्री पद का चेहरा हो सकती हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल का चेहरा न बताए जाने के सवाल पर कहा है कि उनकी सदस्यता पर कानूनी संकट आ गया है. प्रियंका गांधी को पार्टी की ओर से आगे किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि करोड़ों कांग्रेस जन चाहते हैं कि पीएम मोदी के सामने प्रियंका गांधी वाड्रा प्रधानमंत्री पद का चेहरा हों और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार हो.

Priyanka Gandh rahul gandhi amit shah Congress Leader Priyanka Gandhi face of post of P
      
Advertisment