उत्तर प्रदेश प्रयागराज में मंगलवार को नौकरी को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन की गई तोड़फोड़ और मारपीट का मामला जोर पकड़ता जा रहा है. बुधवार को इस केस में 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि तोड़फोड़ के मामले में एक हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है, उन पर छात्रों के साथ मारपीट करने का आरोप है. आपको बता दें कि छात्रों के प्रदर्शन में घंटों ट्रैक पर भी डेरा डाला गया और खूब बवाल काटा गया. आरोप है कि इस दौरान पुलिस हॉस्टल में घुस गई और वहां मौजूद छात्रों संग मारपीट की. इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया.
Source : News Nation Bureau