प्रतापगढ़ : गोविंदपुर बवाल मामले में जांच रिपोर्ट होगी सार्वजनिक

प्रतापगढ़ के चर्चित गोविन्दपुर मामले में जांच रिपोर्ट सार्वजनिक होगी. पुलिस, अफसरों समेत सभी पक्षों के बयान लिए गए. डीएम डॉ रूपेश कुमार जल्द ही सरकार को जांच रिपोर्ट सौपेंगे.

प्रतापगढ़ के चर्चित गोविन्दपुर मामले में जांच रिपोर्ट सार्वजनिक होगी. पुलिस, अफसरों समेत सभी पक्षों के बयान लिए गए. डीएम डॉ रूपेश कुमार जल्द ही सरकार को जांच रिपोर्ट सौपेंगे.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रतापगढ़ के चर्चित गोविन्दपुर मामले में जांच रिपोर्ट सार्वजनिक होगी. पुलिस, अफसरों समेत सभी पक्षों के बयान लिए गए. डीएम डॉ रूपेश कुमार जल्द ही सरकार को जांच रिपोर्ट सौपेंगे. जांच अधिकारी सीआरओ श्रीराम यादव ने जांच पूरी कर ली है. पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पिछले तीन दिनों से गोविन्दपुर बवाल मामले में बयान दर्ज किए जा रहे थे. डीएम ने इस मामले में मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिए हैं. बीते 22 मई को पट्टी सर्किल के धुई-गोविन्दपुर गांव में दो पक्षों में बवाल, आगजनी और पुलिस पर हमला हुआ था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया आदेश का पालन करने का एक और मौका

सपा के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार, जिलाध्यक्ष छवि नाथ यादव और पूर्व विधायक राम सिंह पटेल समेत कई लोगों पर गांव में जाने के बाद एफआईआर दर्ज है. पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर, बाबू सिंह कुशवाहा, अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल के खिलाफ भी मामला दर्ज है. 

यह भी पढ़ें- बिना लक्षण वाले Covid-19 मरीजों की इम्यूनिटी पावर कमजोर हो सकती है, बचने के लिए करें ये काम

अपनादल एस की सुप्रीमो व सांसद अनुप्रिया पटेल ने गोविन्दपुर गांव पहुँचकर जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग किया थी.

Source : News Nation Bureau

pratapgarh news up-police Crime news
Advertisment