
फाइल फोटो
दीपावली का त्यौहार नजदीक है और लोग रौशनी के इस त्यौहार को मनाने के लिए काफी उत्साहित भी हैं, लेकिन बिजली विभाग शायद लोगों के उत्साह को कम कर सकता है। हालात ये है कि मेंटीनेंस के नाम पर शहर के पुराने इलाके में 10 घंटे की कटौती कर दी गई। इस कटौती से लोग परेशान हो उठे।
जानकारी के मुताबिक, शहर के पुराने इलाके में मंगलवार को 10 घंटे की कटौती कर दी गई। मोहनपुरी बिजलीघर की क्षमता बढ़ाने के लिए पुरानी वैक्यूम सर्किट ब्रेकर यानी वीसीबी की बजाय नई वीसीबी लगाई गई। इस काम को पूरा होने में 10 घंटे का समय लग गया। जब बिजली नहीं आई तो फिर घरों की मोटर भी नहीं चली और इसलिए उन्हें पानी ही नहीं मिल पाया।
पुराने शहर ही नहीं बल्कि माधवपुरम बिजलीघर पर भी फीडर को अलग-अलग करने का काम किया गया। इसकी वजह से भी वहां पांच घंटे की कटौती रही। शहर के दो बड़े इलाकों में इस कटौती से लोग परेशान हो गए। लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करते रहे और बिजली ना आने का कारण पूछते रहे।
इस बारे में मुख्य अभियंता मेरठ-बागपत क्षेत्र पंकज कुमार का कहना है कि दीपावली पर भरपूर बिजली देने के लिए ये काम किया गया है।
Source : News Nation Bureau