पुलिसकर्मी पर लगा नाबालिग से बलात्कार का आरोप

बिजनौर में पुलिसकर्मी पर एक महिला ने नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया कि रस्तोगी ने 11 सितंबर को उसकी नाबालिग बेटी को घर में अकेला पाकर उससे बलात्कार किया.

बिजनौर में पुलिसकर्मी पर एक महिला ने नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया कि रस्तोगी ने 11 सितंबर को उसकी नाबालिग बेटी को घर में अकेला पाकर उससे बलात्कार किया.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

क्राइम न्यूज( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक पुलिसकर्मी पर एक नाबालिग लड़की के बलात्कार का आरोप लगाया गया है. जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसका अपने पति से विवाद चल रहा है और पुलिसकर्मी मनोज रस्तोगी मदद करने के लिए उसके घर आता रहता था. उस समय वह शहर कोतवाली में तैनात था. महिला ने आरोप लगाया कि इसी दौरान रस्तोगी ने 11 सितंबर को उसकी नाबालिग बेटी को घर में अकेला पाकर उससे बलात्कार किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें : निकिता मर्डर केस : बल्लभगढ़ में महापंचायत के बाद बवाल, पुलिस का लाठीचार्ज

महिला के अनुसार, थाने में किसी ने उसकी बात नहीं सुनी, जिसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी और तब जाकर पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी इस समय मुरादाबाद में तैनात है. वहीं, अब ये देखना होगा कि रेप के आरोपी पुलिस कर्मचारी पर कब कार्रवाई करती है. 

Source : Bhasha

Bijnor Bijnor News नाबालिग बिजनौर Rape minor girl Manoj Rastogi
      
Advertisment