स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, छापा मारने पहुंची पुलिस भी हालात देख रह गई दंग

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. एक स्पा सेंटर की आड़ में यह जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चलाया जा रहा था.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, छापा मारने पहुंची पुलिस भी हालात देख रह गई दंग

स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस भी हालात देख रह गई दंग

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. एक स्पा सेंटर की आड़ में यह जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चलाया जा रहा था. पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ दिया और मौके से 7 युवकों और 4 युवतियों को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कुदरत का कहर; बारिश और आकाशीय बिजली से उत्तर प्रदेश में 6 लोग मरे

पुलिस के मुताबिक, कविनगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके आरडीसी राजनगर इलाके में वैनिटी स्पा में एरोमा थैरेपी और उपटन थैरेपी के नाम पर सेक्स रैकेट का गोरखधंधा चलाए जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी. इन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को स्पा सेंटर पर रेड मारी. वहां के युवकों और युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में देख पुलिसवालों के होश उड़ गए.

यह भी पढ़ेंः जमीन के मुआवजे में मिली रकम, बंटवारे को लेकर भाई को गोलियों से भूना

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस स्पा सेंटर में लंबे समय से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पॉश इलाके के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में सेक्स रैकेट का यह धंधा चल रहा था. उन्होंने बताया कि इस गोरखधंधे की वजह से आसपास के कारोबारी भी असहज रहते थे. जिसको लेकर उनको शिकायत मिली थीं. जिस पर कार्रवाई करते हुए मौके से 4 युवतियों और 7 युवकों को हिरासत में लिया गया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sex racket spa-center Uttar Pradesh Crime news ghaziabad
      
Advertisment