/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/26/uttarpradesh-81.jpg)
यूपी पुलिस की शर्मनाक हरकत (फोटो- ANI)
उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी शर्मनाक हरकत के कारण चर्चा में है. सोशल मीडिया पर बदसलूकी का एक वीडियो बेहद तेज़ी से वायरल हो रहा है. मेरठ के मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ पुलिस ने मारपीट की और भद्दी गालियां दे डाली. मुस्लिम लड़के के साथ दोस्ती करने पर पुलिस ने लड़की से मारपीट की और अप्पत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. इस पूरी घटना के सामने आने के बाद तीन कांस्टेबल को ससपेंड कर दिया है जिमसें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है.
वीडियो में पीछे बैठी महिला कांस्टेबल छात्रा पर हाथ उठती है और मुस्लिम लड़के के साथ दोस्ती करने पर सवाल उठती है. वहीं आगे बैठा कांस्टेबल अभद्र और अप्पतिजनका का भाषा इस्तेमाल करते हुए साफ़ तौर पर सुनाई दे रहा है.
Meerut: Three police personnel including a woman constable suspended after a video of them abusing and slapping a woman for being friends with a Muslim man, went viral pic.twitter.com/ypqO5dxFbK
— ANI UP (@ANINewsUP) September 25, 2018
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर यूपी पुलिस की शर्मनाक हरकत के खिलाफ गुस्सा फूटा. कई लोगों ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप की मांग की है.
बता दें कि राजस्थान के राजसमंद इलाके में पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले 48 वर्षीय मुस्लिम मजदूर मोहम्मद अफराजुल की 'लव जेहाद' का बदला लेने के नाम पर नृशंस हत्या कर उसे बुरी तरह से जला दिया था. इस भयावह हत्या के वीडियो को खुद हत्यारोपी ने जारी किया था. पुलिस ने आरोपी शंभूलाल रैगर को गिरफ्तार कर लिया था. रैगर के भतीजे ने ही इस घटना का वीडियो बनाया था. 15 वर्षीय लड़के को बाल कल्याण समिति की दंडाधिकारियों की पीठ के सामने पेश किया गया, जिसने लड़के को किशोर अपराधी मानते हुए राज्य के बाल सुधार गृह भेजने का आदेश दिया.
Source : News Nation Bureau