/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/06/vikash-dubey-poster-38.jpg)
विकास दुबे के पोस्टर लगाए गए ( Photo Credit : ANI)
कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद गैंगस्टरविकास दुबे (Vikas dubey)लापता है. कई घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस के पास अभी भी उसके ठिकाने को लेकर कोई अहम सुराग नहीं मिल पाया है. यूपी समेत कई जगहों पर विकास दुबे की पोस्टर लगाई जा रही है.
सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा के पास लखीमपुर जिले में कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पोस्टर लगाए. इसके साथ ही विकास दुबे पर इनाम की राशि भी बढ़ा दी गई है. ढाई गुना इनाम की राशि कर दी गई है.
Police officials put up posters of history-sheeter Vikas Dubey, the main accused in Kanpur Encounter, in Lakhmipur district near India-Nepal border. pic.twitter.com/wTpxzj1M3f
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2020
यूपी पुलिस ने विकास दुबे को पकड़ने के लिए घोषित इनाम को ढाई गुना बढ़ा दिया है. अब विकास दुबे के बारे में खबर देने वाले को ढाई लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. जिस वक्त शूटआउट हुआ, उस समय विकास दुबे पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
इसे भी पढ़ें:हरियाणा कैबिनेट का बड़ा फैसला, प्राइवेट नौकरियों में सूबे के युवाओं को 75 प्रतिशत मिलेगा आरक्षण
इसके साथ ही विकास दुबे को पकड़ने के लिए उसके साथियों और रिश्तेदारों के सभी फोन सर्विलांस पर लगाए हुए हैं. पुलिस आने जाने वाले लोगों को पोस्टर दिखाकर पूछताछ भी कर रही है.
विकास दुबे पर धारा 192 220 धारा 147 148 149 302 307 394 सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है. उसकी तलाश के लिए पुलिस ने 40 टीमें गठित की है, जो आस-पास के जिलों के अलावा सर्विलांस टीम से मिल रही जानकारी के आधार पर छापेमारी कर रही हैं.
Source : News Nation Bureau