Breaking News: राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अजमेर के कई इलाकों में जलभराव
'वह शेर दिल है', मोहम्मद सिराज को लेकर टीम इंडिया के कोच ने दिया बड़ा बयान
'मैं उसकी पैंटी देख सकूं', डायरेक्टर ने की ऐसी गंदी बात, नाराज एक्ट्रेस ने उठाया था ये कदम
अमेरिका ने पाक समर्थित 'टीआरएफ' को घोषित किया आतंकी संगठन, पहलगाम हमले का माना जिम्मेदार
बर्थडे स्पेशल: भारत का पहला 'एंग्लो इंडियन क्रिकेटर', जिसने देश को जिताया 'वर्ल्ड कप'
A.R. Rahman को एक गलती की वजह से इस सिंगर से मांगनी पड़ी थी माफी, अब तक होता है पछतावा
अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, पांच लोग गंभीर रूप से घायल
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं जसप्रीत बुमराह? सामने आई बड़ी रिपोर्ट
Maharashtra: ‘महाराष्ट्र में अब रद्द हो जाएंगे एससी जाति प्रमाण पत्र’, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात

पुलिस इंस्पेक्टर ने लिखा जब बेटी IAS बन जाए तब करना तेहरवीं

सुसाइड नोट में इंस्पेक्टर ने यहां तक लिखा कि उनकी तेहरवीं तब की जाए जब उनकी बेटी IAS अधिकारी बन जाए और जो भी प्रॉपर्टी है वो दोनों बेटियों में आधी-आधी बांट दी जाए.

सुसाइड नोट में इंस्पेक्टर ने यहां तक लिखा कि उनकी तेहरवीं तब की जाए जब उनकी बेटी IAS अधिकारी बन जाए और जो भी प्रॉपर्टी है वो दोनों बेटियों में आधी-आधी बांट दी जाए.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Suicide

बीटा-2 थाने के पुलिस वालों ने लोकेशन ट्रेस कर बचाई जान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर ने पत्नी, सास, साली पर प्रताड़ना का आरोप लगाते सुसाइड नोट लिख कर वाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया और आत्महत्या करने की तैयारी शुरू कर दी. इसी बीच थाना बीटा पुलिस की इस बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने तुरंत इंस्पेक्टर के मोबाइल की लोकेशन निकाल कर उसके पास पहुंची और काफी देर तक कांउसलिंग की और समझा कर उनके घर भेज दिया. सुसाइड नोट लिखकर इंस्पेक्टर ने यह स्टेटस पर लगाया. स्टेटस का स्क्रीनशाट कुछ मिनट में ही बीटा दो कोतवाली पुलिस के पास पहुंच गया.

Advertisment

नोएडा की आईटी सेल में तैनात इंस्पेक्टर ध्रुव भूषण शर्मा ने आत्महत्या करने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा उसमे आपनी पत्नी, सास और पत्नी की बहन को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया व उनके द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और लिखा कि मेरी लाश को पत्नी और उसके परिवार को न दिखाया जाए न ही उनको आने दिया जाए. सुसाइड नोट में इंस्पेक्टर ने यहां तक लिखा कि उनकी तेहरवीं तब की जाए जब उनकी बेटी IAS अधिकारी बन जाए और जो भी प्रॉपर्टी है वो दोनों बेटियों में आधी-आधी बांट दी जाए.

बता दें कि पूर्व में पड़ोसी जिले गाजियाबाद में तैनात रह चुके इंस्पेक्टर ध्रुव भूषण शर्मा हाल ही में तबादले के बाद ग्रेटर नोएडा आए हैं. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग ग्रेटर नोएडा आइटी सेल में है. सुसाइड नोट लिखकर इंस्पेक्टर ने यह स्टेटस पर लगाया. स्टेटस का स्क्रीनशाट कुछ मिनट में ही बीटा दो कोतवाली पुलिस के पास पहुंच गया. 

HIGHLIGHTS

  • पत्नी, सास औऱ साली पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
  • इस सुसाइड नोट को व्हॉट्सएप स्टेट्स पर लगाया
  • बीटा 2 कोतवाली की पुलिस ने अंततः बचा ली जान
up-police Greater Noida suicide ग्रेटर नोएडा यूपी पुलिस Police Inspector In Laws पुलिस इंस्पेक्टर
      
Advertisment