प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शुक्रवार को बनारस के भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके में जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन और बवाल के आरोपियों को अब पुलिस तलाश रही है. इसी क्रम में पुलिस ने मोबाइल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कुछ चेहरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने सोमवार को उपद्रवियों की तलाश के लिए पोस्टर लगाए. जिसमें लिखा है कि पोस्टर में चिन्हित लोगों की पहचान बताने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियोज के आधार पर उपद्रवियों का पोस्टर शहर के गली मोहल्लों में चस्पा किया गया है. इनके बारे में जानकारी देने के लिए व्हाट्सएप नंबर 7897532425 जारी किया गया है. पुलिस अभी भी उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बता दें कि इस मामले में भेलूपुर पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब पोस्टर लगाकर अन्य उपद्रवियों की शिनाख्त हो रही है.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बांटे पर्चे
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के मकसद से वाराणसी जिला प्रशासन ने अनूठी पहल शुरु की है और एक विशेष परचा छपवाकर थानों पर भिजवा दिया है. थाने से यह पर्चे लेकर पुलिस अधिकारी रविवार को मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में नागरिकता संशोधन कानून से संबंधित पम्पलेट बांटते हुए नजर आए. सबसे खास बात ये रही कि मुस्लिम बाहुल्य इलाके के लोगों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई. हांथों हाथ सैकड़ों पम्पलेट बंट गए.
Source : News Nation Bureau