/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/30/police-cap-88.jpg)
फाइल फोटो
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने खुले में अंडर गारमेंट सुखाने का मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा कलक्ट्रेट में भ्रष्टाचार और भूमाफिया के खिलाफ धरना देकर न्याय की लड़ाई लड़ रहे मास्टर विजय सिंह पर दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ नाजिर सदर ने सिविल लाइन थाने में धारा 509 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें कि धारा 509 में स्त्री लज्जा भंग की कार्रवाई की जाती है.
यह भी पढ़ेंः टैक्स में छूट बड़ा कदम, मोदी के नेतृत्व में 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने में मदद मिलेगी- योगी
मास्टर विजय सिंह 24 सालों से कलक्ट्रेट में धरना दिए हुए हैं. हालांकि कुछ समय पहले मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्जा कुमारी ने उन्हें उठवा दिया था. जिसके बाद मास्टर विजय ने अपना धरना शिव चौक पर शुरू किया. शनिवार को पता चला कि मास्टर विजय सिंह के खिलाफ सिविल लाइन थाने में केस दर्ज हुआ है. तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः एक-एक सीट पर 25-25 दावेदार, उपचुनाव को लेकर मुश्किल में BJP, किसको दे टिकट ?
इस बारे में मास्टर विजय सिंह का कहना है कि यह अंडरवियर उनका नहीं था. साथ ही विजय सिंह ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वो संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वो पीछे हटने वाले नहीं हैं, चाहे फांसी पर लटका दिया जाए. वहीं पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले में बोलने के लिए तैयार नहीं है.
Source : डालचंद