Video: टांय-टांय फिस्स हो गए बलिया पुलिस के गोले, अभ्यास में बोल गईं बंदूकें

प्रशिक्षण के दौरान मिस फायर से हो रही किरकिरी पर बलिया के पुलिस अधीक्षक सफाई देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान डमी गोलियों का प्रयोग किया जाता है, ऐसे में ये मिस फायर नहीं है.

प्रशिक्षण के दौरान मिस फायर से हो रही किरकिरी पर बलिया के पुलिस अधीक्षक सफाई देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान डमी गोलियों का प्रयोग किया जाता है, ऐसे में ये मिस फायर नहीं है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Video: टांय-टांय फिस्स हो गए बलिया पुलिस के गोले, अभ्यास में बोल गईं बंदूकें

टायं- टायं फिस हो गए बलिया पुलिस के गोले, अभ्यास में बोल गईं बंदूकें( Photo Credit : News State)

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर है. पर राज्य की पुलिस के कंधे कितने मजबूत है ये देखने को मिला बलिया में, जहां पुलिस प्रेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण प्रशिक्षण के दौरान एसपी और डीएम के सामने ही मिस फायर ने पुलिस की तैयारियों की पोल खोल दी. कई पुलिस आफिसर की रिवॉल्वर टायं- टायं फिस साबित हुई तो भीड़ को तितर-वितर करने वाले आंसू गैस के गोले भी पुलिसवालों को ही रुलाते रहे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कमलेश तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, हत्यारों ने 15 बार चाकू से वार किया था

दरअसल, त्योहारों की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग के आलाधिकारियों के साथ-साथ जनपद के सभी एसओ और हेड कांस्टेबल पुलिस प्रेड ग्राउंड में पंहुचे. उस दौरान कई पुलिस अफसरों ने जब अपनी रिवॉल्वर से फायर करने की कोशिश किए तो गोलियां रिवॉल्वर से निकलने का नाम ही नहीं ले रही थी. हद तो तब हो गई जब दंगे के दौरान भीड़ को तितर-वितर करने के लिए छोड़े जाने वाले आंसू गैस भी फिस हो गए.

यह भी पढ़ेंः हेट पोस्ट; यूपी में 72 घंटों में दर्ज हुए 32 मामले, 178 सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक

फजीहत भी ऐसी की जब राम मंदिर मुद्दे पर फैसला आने वाला है और टेरर इनपुट्स को लेकर उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जा रहा है. ऐसे में बलिया पुलिस की तैयारियों की असफलता ये दिखाती है कि यूपी पुलिस कितनी मुस्तैद है. प्रशिक्षण के दौरान मिस फायर से हो रही किरकिरी पर बलिया के पुलिस अधीक्षक सफाई देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान डमी गोलियों का प्रयोग किया जाता है, ऐसे में ये मिस फायर नहीं है. ऐसे प्रशिक्षणों के जरिए ही जवानों को समय समय पर प्रशिक्षित किया जाता है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Mock Drill Uttar Pradesh Ballia Police Station Ballia News
Advertisment