/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/23/ballia-police-29.jpg)
टायं- टायं फिस हो गए बलिया पुलिस के गोले, अभ्यास में बोल गईं बंदूकें( Photo Credit : News State)
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर है. पर राज्य की पुलिस के कंधे कितने मजबूत है ये देखने को मिला बलिया में, जहां पुलिस प्रेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण प्रशिक्षण के दौरान एसपी और डीएम के सामने ही मिस फायर ने पुलिस की तैयारियों की पोल खोल दी. कई पुलिस आफिसर की रिवॉल्वर टायं- टायं फिस साबित हुई तो भीड़ को तितर-वितर करने वाले आंसू गैस के गोले भी पुलिसवालों को ही रुलाते रहे.
यह भी पढ़ेंः कमलेश तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, हत्यारों ने 15 बार चाकू से वार किया था
दरअसल, त्योहारों की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग के आलाधिकारियों के साथ-साथ जनपद के सभी एसओ और हेड कांस्टेबल पुलिस प्रेड ग्राउंड में पंहुचे. उस दौरान कई पुलिस अफसरों ने जब अपनी रिवॉल्वर से फायर करने की कोशिश किए तो गोलियां रिवॉल्वर से निकलने का नाम ही नहीं ले रही थी. हद तो तब हो गई जब दंगे के दौरान भीड़ को तितर-वितर करने के लिए छोड़े जाने वाले आंसू गैस भी फिस हो गए.
#WATCH Police fails to fire tear gas during mock drill to train about 100 police personnel in Ballia yesterday. pic.twitter.com/usB6xqQf9J
— ANI UP (@ANINewsUP) October 23, 2019
यह भी पढ़ेंः हेट पोस्ट; यूपी में 72 घंटों में दर्ज हुए 32 मामले, 178 सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक
फजीहत भी ऐसी की जब राम मंदिर मुद्दे पर फैसला आने वाला है और टेरर इनपुट्स को लेकर उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जा रहा है. ऐसे में बलिया पुलिस की तैयारियों की असफलता ये दिखाती है कि यूपी पुलिस कितनी मुस्तैद है. प्रशिक्षण के दौरान मिस फायर से हो रही किरकिरी पर बलिया के पुलिस अधीक्षक सफाई देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान डमी गोलियों का प्रयोग किया जाता है, ऐसे में ये मिस फायर नहीं है. ऐसे प्रशिक्षणों के जरिए ही जवानों को समय समय पर प्रशिक्षित किया जाता है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो