कानपुर किडनी रैकेट मामले में दिल्ली के एक बड़े अस्पताल का सीईओ पुलिस हिरासत में

कानपुर एसपी क्राइम के मुताबिक, जांच के दौरान उनका नाम सामने आया था. इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

कानपुर एसपी क्राइम के मुताबिक, जांच के दौरान उनका नाम सामने आया था. इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
कानपुर किडनी रैकेट मामले में दिल्ली के एक बड़े अस्पताल का सीईओ पुलिस हिरासत में

फाइल फोटो

कानपुर के चर्चित किडनी रैकेट मामले में कल देर रात पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने दिल्ली के पुष्पावती सिंहानिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीएसआरआई) अस्पताल के सीईओ डॉक्टर दीपक शुक्ला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. आज उनसे कानपुर में पूछताछ की जाएगी. कानपुर एसपी क्राइम के मुताबिक, जांच के दौरान उनका नाम सामने आया था. इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इस बाबत दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ मर्डर केस में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, हत्या की साजिश में था शामिल

दरअसल कानपुर में 17 फरवरी को किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्यों को दबोचा गया था. उसी समय पीएसआरआइ अस्पताल के डॉक्टर दीपक शुक्ला का नाम सामने आया था. इस मामले में अब तक कानपुर, दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता के दस आरोपित पुलिस की गिरफ्त में हैं.

यह भी पढ़ें- अब हमीरपुर में बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या, कब्रिस्तान में पड़ा मिला शव

पुलिस सूत्रों के मुताबिक किडनी रैकेट के सरगना की अस्पताल से मिलीभगत के कई साक्ष्य पुलिस को मिले हैं. उन सभी की विस्तृत जांच की जा रही है. इसी संबंध में डॉ. दीपक को कानपुर लाकर पूछताछ की जाएगी.

यह वीडियो देखें-

Uttar Pradesh kanpur Kanpur kidney racket case Kanpur kidney racket PSRI Hospital
Advertisment