बुलंदशहर हिंसा: पुलिस का दावा, इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी प्रशांत नट गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हिंसा के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी प्रशांत नट को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हिंसा के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी प्रशांत नट को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
बुलंदशहर हिंसा: पुलिस का दावा, इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी प्रशांत नट गिरफ्तार

इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी प्रशांत नट गिरफ्तार (फ़ाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के शक में 3 दिसंबर को हुई हिंसा मामले में राज्य पुलिस के गुरुवार शाम एक बड़ी कामयाबी मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हिंसा के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी प्रशांत नट को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार को इस गिरफ्तारी की पुष्टि खुद बुलंदशहर के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने की है.

Advertisment

उन्होंने यह भी बताया कि नट ने ही इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या की थी और उससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है. हालांकि, अब तक सुबोध सिंह की हत्या में इस्तेमाल रिवॉल्वर की बरामदगी नहीं हुई है.

इससे पहले बुधवार को ही उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने प्रशांत नट के इस मामले में मुख्य संदिग्ध होने की बात कही थी. बुधवार को एडीजी ने कहा था कि प्रशांत नट की तलाश में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं.

इस दौरान अपने बयान में एडीजी ने कहा था कि हमने दोबारा क्राइम सीन बनाकर उन लोगों पर फोकस किया है, जिन्होंने वहां जाकर इंस्पेक्टर की हत्या की थी. नट इसी समूह का हिस्सा था. अब तक 3 दिसंबर को भीड़ के हमले में इंस्पेक्टर की हत्या के पीछे योगेश राज का हाथ माना जा रहा था.

बता दें कि बुलंदशहर के चिंगरावटी पुलिस चौकी पर भीड़ की हिंसा के बाद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी. भीड़ के इस हमले में इंस्पेक्टर सुबोध के अलावा एक अन्य युवक की मौत हो गई थी.

और पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा में चार और गिरफ्तार, मुख्य आरोपी योगेश राज अभी भी फरार

एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक, हमले के दौरान इंस्पेक्टर ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई थी, जिससे सुमित नाम के एक युवक की मौत हो गई थी. तीन दिसंबर को हुई इस हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एसआईटी की टीम अब भी हिंसा की घटना की जांच कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Bulandshahr Violence Case subodh singh murder case violence in Bulandshahr बुलंदशहर हिंसा इंस्पेक्टर सुबोध सिंह हत्याकांड बुलंदशहर पुलिस Bula
Advertisment