पैसा दुगना करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, जानें कैसे पहुंची पुलिस टीम इन तक

सर्विसलांस टीम की सूचना पर एसओजी और शहर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेसन के पास से सत्ता के झंडा लगे सफेद स्कार्पियो के साथ नोट बदलने व पैसे दुगना करने आए 4 लोगों को धर पकड़ा.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
पैसा दुगना करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, जानें कैसे पहुंची पुलिस टीम इन तक

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद की घटना

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. सर्विसलांस टीम  की सूचना पर एसओजी और शहर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेसन के पास से सत्ता के झंडा लगे सफेद स्कार्पियो के साथ नोट बदलने व पैसे दुगना करने आए 4 लोगों को धर पकड़ा. टीम ने उनके पास से नकली नोट व साथ में चोरी की सफेद स्कार्पियो को जब्त कर लिया है. आपको बता दें कि जनपद में नकली नोट देकर चूरन वाले नोट दिए जाने की कई ऐसी घटनाएं हो चुकी थीं जिससे पुलिस के माथे पर बल पड़ गए थे. ऐसे में पुलिस अधीक्षक की नेतृत्व में एक अलग से टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मऊ कर रहे थे.

Advertisment

कई दिन से सर्विलांस पर संदिग्ध नंबरों की रेकी किए जाने के बाद बीते शाम सर्विलांस टीम को एक संदिग्ध नंबर से असली नोट के बदले नकली नोट दिए जाने के बातचीत सुनाई दी. जिसके बाद पूरी की पूरी टीम सक्रीय हो गई और कॉल किये गए नंबरों को ट्रेस करते हुए उनकी डिटेल निकाली तो पता लगा कि यह एक अंतर प्रांतीय ग्रुप है, जो कि बिहार से लगे बलिया, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ और मिर्जापुर में भी सक्रिय रहा है.

यह भी पढ़ें- CBI जांच पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, BSP से गठबंधन रोकने के लिए मोदी सरकार डराने की कर रही है कोशिश

इनका काम यह होता था कि यह लोग पहले शिकार को अपने जाल में कुछ नकली नोट प्रिंटिंग मशीन से छापे गए दिखा कर उसकी सत्यता को परखवा लेते थे. फिर उसके बाद डील तय हो जाती थी कि एक लाख असली के बदले दो लाख के नकली नोट आपको दिए जाएंगे और शिकार नकली नोट को असली की तरह देखकर उनके झांसे में आ जाता था. फिर होती थी इनके बीच में रस्साकशी की कैसे इस नकली दो लाख को भी बचाया जाए. इसके लिए उन्होंने भारतीय बच्चों का बैंक जिसे कि हम आम बोलचाल में "चूरन वाले नोट" कहा जाता है का उपयोग करते थे यह लोग ऊपर और नीचे प्रिंटिंग मशीन के द्वारा छापे गए दो- दो हजार के नोट उसके बाद बीच में चूरन वाले नोट लगाकर गड्डी तैयार करते थे. उसके बाद शिकार से पहले एक लाख के असली नोट लेकर दो लाख के नकली नोट थमा कर तुरंत फ़ुर्र हो जाते थे.

हालांकि पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों का पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास या कहीं पर कोई मुकदमा अब तक दर्ज नहीं है. लेकिन यह काफी अरसे से इस कार्य में लिप्त थे और ठगा हुआ व्यक्ति बदनामी के डर से सामने नहीं आ पाता था. अब इनसे पूछताछ की जा रही है शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गाड़ी सीज कर दी गई है और अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

ip police money double gang Servicelans team Police busted a money double gang mau Uttar Pradesh police
      
Advertisment