शामली में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी, 3 इंजीनियर छात्र समेत 9 गिरफ्तार

यूपी के शामली में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ है. जिसमें पुलिस को सफलता हासिल हुई है.

यूपी के शामली में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ है. जिसमें पुलिस को सफलता हासिल हुई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
शामली में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी, 3 इंजीनियर छात्र समेत 9 गिरफ्तार

प्रतिकात्मक फोटो

यूपी के शामली में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ है. जिसमें पुलिस को सफलता हासिल हुई है. एसपी अजय कुमार पाण्डेय के आदेश पर गठित पुलिस टीम ने भूरा गांव के जंगलो में स्थित एक ट्यूबवेल पर छापेमारी कर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 9 तस्करों को धर दबोचा है. पकड़े गए तस्करों में 3 इंजीनियर के छात्र है.

Advertisment

एसपी अजय कुमार पाण्डेय से गांव के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की. जिसके बाद एसपी ने तस्करों के खिलाफ में कार्रवाई के आदेश दिए. बुधवार रात पुलिस ने करण कोतवाली क्षेत्र के भूरा गांव के जंगल स्थित ट्यूबवेल पर छापेमारी करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है.

इसे भी पढ़ें: अलीगढ़: हिंदू महासभा ने गांधीजी के पुतले को गोली मारी, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

छापेमारी के दौरान मौके से भागने की कोशिश कर रहे 9 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से 6 किलो डोडा-पोस्त और 35 ग्राम स्मैक बरामद की है.
वहीं, पकड़े गए तस्कर हरियाणा के जनपद करनाल, यूपी के जनपद बागपत व शामली के रहने वाले हैं. वहीं, पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा एनडीपीएस एक्ट 18/20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है.

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh Crime Shamli intoxication smack
      
Advertisment