पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, महामना एक्सप्रेस समेत कई प्रोजेक्ट को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वारणसी के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। जहां वह 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और आधा दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वारणसी के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। जहां वह 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और आधा दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, महामना एक्सप्रेस समेत कई प्रोजेक्ट को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वारणसी के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। जहां वह करोड़ों रुपये की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और आधा दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम भी कर सकते हैं।

पीएम के दौरे में क्या है खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में वाराणसी-वडोदरा महामना एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में अपरान्ह 3.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी और वडोदरा के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह तीसरी महामना एक्सप्रेस होगी।

अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल गुजरात में वडोदरा स्टेशन पर व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सूरत रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहेंगे।

अपनी पहली यात्रा में यह रेलगाड़ी वडोदरा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेगी और वडोदरा से शुक्रवार को प्रस्थान करके शनिवार को वाराणसी पहुंचेगी।

और पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा, भारत विचारों का समूह है, जमीन का टुकड़ा नहीं 

प्रधानमंत्री 22 को गंगा नदी पर बने घाट और बलुआ पुल का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही रमना एसटीपी और अमृत योजना 50,000 नए घरों तक सीवरेज और पेयजल कनेक्शन संबंधी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री बड़ा लालपुर में ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन करेंगे और आराजी लाइन के शहंशाहपुर में पशुधन मेला प्रदर्शनी में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री 22 को वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

दौरे के दूसरे दिन मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना और ऋण मोचन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम कर सकते हैं। 

उस दिन अल्पसंख्यक महिलाओं को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाने का जिम्मा मदरसों को दिया गया है। 23 सितंबर को प्रधानमंत्री वाराणसी से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

और पढ़ें: कमजोर अर्थव्यवस्था से घबराई मोदी सरकार, इकॉनमी में 500 अरब रुपये झोंकने की तैयारी

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिवसीय वारणसी दौरे पर, करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन
  • मोदी वाराणसी में वाराणसी-वडोदरा महामना एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
  • विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का पहला वाराणसी दौरा है 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Varanasi visit Mahamana Express Inauguration launch several development projects
Advertisment