logo-image

लखनऊ: मोदी का विपक्षी दलों पर तंज, अपने बेटों से परेशान पार्टियां कैसे लड़ेगी चुनाव

लखनऊ की परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे पहले उन्होनें इतनी बड़ी रैली नहीं देखी।

Updated on: 02 Jan 2017, 05:10 PM

highlights

  • लखनऊ की परिवर्तन रैली में मोदी ने बिना नाम लिए साधा विपक्षी दलों पर निशाना 
  • विधानसभा चुनाव से ज्यादा को कुछ पार्टियां अपने बेटों को लेकर है परेशान
  • मौका मिले तो यूपी में विकास के 14 साल को वनवास को खत्म कर देगी बीजेपी  

नई दिल्ली:

लखनऊ की परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे पहले उन्होनें इतनी बड़ी रैली नहीं देखी। मोदी ने कहा रैली में मौजूद भीड़ को देखने के बाद राजनीतिक पंडितों को अब अनुमान लगाने में कोई दिक्कत नहीं होगी कि अगले विधानसभा चुनाव में क्या होने जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी का नाम लिए उत्तर प्रदेश के अपने सभी विरोधियों पर कटाक्ष करते कहा कि पार्टियां अपने बेटों से ही परेशान है। मोदी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रैली में कहा,' ये अभी तक अपने बेटे को पार्टी का प्रमुख बनाने में सफल नहीं हुई। वहीं सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर तंज करते हुए कहा,' एक पार्टी अपने परिवारिक कलह में ही उलझी हुई है।'

इसे भी पढ़ें: लखनऊ में बीजेपी की परिवर्तन रैली में पीएम नरेंद्र मोदी की दस खास बातें

मोदी ने नवंबर में 500 रुपये और 1000 रुपये को अवैध करार देने के अपने फैसलें के समर्थन पर कहा,' सभी विपक्षी दल कहते है मोदी हटाओ और मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ।'

कांग्रेस इतने सालों से चुनावों में हारती आ रही है और अब तो गठबंधन के लिए भी कोई पार्टी तैयार नहीं है। वहीं सपा अपने परिवार की राजनीति में ही उलझ कर रह गई है। इस बात को संदर्भ में रखते हुए प्रदानमंत्री मोदी ने कहा,'उत्तर प्रदेश में केवल एक ही विकल्प है, और वो है बीजेपी।'

इसे भी पढ़ें: यूपी में बीजेपी का राजनीतिक वनवास नहीं बल्कि विकास का वनवास खत्म होगा

मोदी ने कहा,'अगर मौका मिला तो बीजेपी के 14 सालों का बनवास खत्म होगा लेकिन मैं कहता हूं कि पिछले 14 साल के दौरान विकास बनवास में चला गया।'