यूपी के बलिया में बोले PM मोदी- पश्चिम से पूरब तक घोर का बहिष्कार

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलिया में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में 5 चरण के चुनाव हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलिया में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में 5 चरण के चुनाव हो चुके हैं।

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Modi

PM Modi ( Photo Credit : File Pic)

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलिया में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में 5 चरण के चुनाव हो चुके हैं। पश्चिम से पूरब तक घोर परिवारवादियों को यूपी की जनता ने नकार दिया है। यूपी के लोगों ने बता दिया है कि यूपी की गाड़ी अब जात-पात की गलियों में अटकने वाली नहीं है। उसने विकास के हाइवे पर रफ्तार पकड़ ली है। जाति से ऊपर उठकर राष्ट्र हित का सम्मान और परिवारवाद का विरोध ही तो बलिया की परिभाषा है।

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि बलिया, पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश का विकास मेरा कर्तव्य भी है और मेरी प्राथमिकता भी है। घोर परिवारवादियों ने यूपी की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया था। योगी जी की सरकार इसे वापस पटरी पर ला रही है। बलिया के हमारे व्यापारी और कारोबारी भूल नहीं सकते कि कैसे उनका पैसा गुंडे और बदमाश छीनकर ले जाते थे। योगी जी की सरकार में आज बलिया का व्यापारी सुरक्षित हो रहा है, यहां की बहनों बेटियों को घर से निकलने में गुंडे, बदमाशों का डर नहीं है। हमारी सरकार ने बीते 5 वर्षों में यहां अनेकों नई सड़कें बनवाई हैं, सड़कों को चौड़ा करने का काम भी तेजी से चल रहा है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बलिया के लोगों ने तो बिजली के अभाव में कितना खामियाजा भुगता है, बलिया के इस दर्द को मैं समझता हूं। बलिया से मेरा एक भावुक रिश्ता ये भी है कि यहीं पर माताओं बहनों की जिंदगी बदलने वाली उज्ज्वला योजना की शुरुआत हुई थी। आज देश में 9 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को जो मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है, उसकी दिशा यहीं हमारे बलिया ने देश को दिखाई थी। गरीब के पास भी पक्का घर हो, इसके लिए भी हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना शुरू की है। इस योजना के तहत यहां उत्तर प्रदेश में 34 लाख से ज्यादा पक्के घर गरीबों को बनाकर दिए हैं।

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi
      
Advertisment