CM योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कही ये बड़ी बात

PM Narendra Modi Happy Birthday : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पिछले छह वर्ष में देश में अराजकता का माहौल खत्म करके सभी को अपना मुरीद बना लिया है.

PM Narendra Modi Happy Birthday : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पिछले छह वर्ष में देश में अराजकता का माहौल खत्म करके सभी को अपना मुरीद बना लिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ( Photo Credit : फाइल फोटो)

PM Narendra Modi Happy Birthday : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पिछले छह वर्ष में देश में अराजकता का माहौल खत्म करके सभी को अपना मुरीद बना लिया है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल तथा दूरगामी सोच वाले नेतृत्व की बदौलत ही देश में छह वर्ष में बड़ा परिवर्तन हुआ है, लगभग सभी विकसित देश प्रधानमंत्री की कार्यशैली के मुरीद भी हो गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः नरेंद्र मोदी जन्मदिन विशेषः कदम जमीन पर और भरोसा आसमान पर 

सीएम योगी ने कहा कि देश में जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली तब माहौल बेहद ही खराब था, अराजकता, अव्यवस्था, अविश्वास तथा असुरक्षा का वातावरण था. इसके बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बेहद कुशल कार्यक्षमता के साथ देश के विकास को पटरी पर ला दिया. उन्होंने आगे कहा कि गरीबों को प्रधानमंत्री आवास के साथ मुफ्त में बिजली कनेक्शन, शौचालय के लाभ के साथ ही उज्जवला योजना व कन्या सौभाग्य योजना का लाभ भी मिल रहा है. हर योजना को उनके पास तक पहुंचने का बेहद सुगम मार्ग बनाया गया है. सरकार का प्रयास है कि हर योजना अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः सुशांत के बैंक डीटेल्स से बड़ा खुलासा, छिछोरे की पार्टी में ये हुआ था काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा वैश्विक स्तर पर भारत को नई पहचान दिलाने वाले प्रधानमंत्री मोदी के इरादे स्पष्ट हैं. जो मित्रता का भाव रखते हैं, उनसे मित्रता निभाई जा रही है और जो शत्रुता रखते हैं, उन्हें घर में घुसकर सबक सिखाया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर के वृद्धाश्रम में 110 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण बांटे. योगी ने 40 ट्राईसाइकिल, छह व्हीलचेयर, 25 हियरिंग एड आदि वितरित किए.

UP CM Yogi Adityanath Happy Birthday PM Modi PM narendra modi happy birthday
      
Advertisment