मायावती ने कहा, पीएम मोदी का भाषण 'ऊंची दुकान-फीका पकवान'

प्रधानमंत्री के 'उपदेशात्मक' भाषण से देश बहुत मायूस और निराश हुआ।

प्रधानमंत्री के 'उपदेशात्मक' भाषण से देश बहुत मायूस और निराश हुआ।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मायावती ने कहा, पीएम मोदी का भाषण 'ऊंची दुकान-फीका पकवान'

File Photo

बसपा अध्यक्ष मायावती ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन को 'ऊंची दुकान-फीका पकवान' करार दिया है। उन्होंने रविवार को एक बयान जारी करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री के 'उपदेशात्मक' भाषण से देश बहुत मायूस और निराश हुआ। भाषण में ऐसा कुछ भी नहीं था, जिससे देश को नए वर्ष में उम्मीद की नई किरण जगे। नोटबंदी के बाद वर्ष 2017 देश के लिए नई उम्मीद लेकर नहीं आया है और जिसकी जिम्मेदार केंद्र की भाजपा सरकार है।'

Advertisment

ये भी पढ़ें- बसपा सुप्रीमो मायावती का आरोप, BHIM APP के ज़रिए मोदी की सस्ती लोकप्रियता की कोशिश

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, '50 दिनों के लंबे इंतजार के बाद भी हालत जस की तस बनी हुई है। उन्होंने केवल 50 दिन मांगे थे, लोगों ने बड़े धैर्य से वो 50 दिन दिए, लेकिन कोई सुधार नहीं आया है। नरेंद्र मोदी ने केवल लोगों का ध्यान बंटाने के लिए कुछ ब्याज रियायतों की घोषणा कर दी। बाकी पुरानी बातें ही दोहरा दी, क्या ऐसी बातों के लिए राष्ट्र के नाम संबोधन जरूरी था?'

ये भी पढ़ें- प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती का बीजेपी पर हमला, 'एक-एक पैसे का हिसाब है, हार के डर से सरकार ने रची साजिश'

मायावती ने कहा, 'मोदी भाजपा और आरएसएस को तो डिजिटल लेनदेन के लिए बाध्य कर नहीं पा रहे हैं, लेकिन देश के सवा सौ करोड़ जनता को नगद के बजाय, डिजिटल लेनदेन की सूखी नसीहत देते रहते हैं। देश के लिए नोटबंदी की अग्निपरीक्षा व डिजिटल लेनदेन से पहले प्रधानमंत्री को अपना पक्ष मजबूत कर लेना चाहिए, जिससे उनकी कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर न रहे।'

Source : IANS

PM modi mayawati BSP modi makes high promises fulfill none
      
Advertisment