Advertisment

वाराणसी को 278 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, सुरक्षा ऐसी की परिंदा पर ना मार पाए

नए साल और लोकसभा चुनाव 2019 की आहट आने से पहले 29 दिसंबर तो पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) को 278 करोड़ की सौगात देंगे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
वाराणसी को 278 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, सुरक्षा ऐसी की परिंदा पर ना मार पाए
Advertisment

नए साल और लोकसभा चुनाव 2019 की आहट आने से पहले 29 दिसंबर तो पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) को 278 करोड़ की सौगात देंगे. पीएम मोदी शहर में 14 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे जबकि 13 योजनाओं का लोकार्पण करेंग. पीएम वाराणसी में बने 93 करोड़ की लागत से चांदपुर में बने अंतराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे. वो वहां काफी समय भी गुजारेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय ने बताया कि पीएम के लिए भुलनपुर पीएसी परिसर में हैलीपैड बनवाया जा रहा है। 21 से 23 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मलेन का जायजा लेने पीएम बड़ा लालपुर स्थित दिन दयाल हस्त कला संकुल और ऐढ़े गांव में बन रहे टेंट सिटी का भी दौरा करेंगे

पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

1. शहर के पुराने सीवर लाइन के जीर्णोद्वार का कार्य 21 करोड़
2. सारनाथ बुद्धा पार्क ऑडिटोरिय की सज्जा 5 . 85 करोड़
3. स्पोर्ट्स स्टेडयम मरम्मत ,चेंजिंग रूम ,पार्किंग 7 . 55 करोड़
4. सारनाथ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र 7 . 50 करोड़
5. सिगरा महमूरगंज मार्ग मरम्मत -75 लाख
6. स्मार्ट सिटी के लिए चयनित स्थलों पर लाइटिंग ,पेन्टिंग 16. 16 करोड़
7. पांडेयपुर कचहरी फ्लाई ओवर सर्विस रोड सुधार 13 करोड़
8. लंका के सामने घाट मार्ग डिवाइडर 53 लाख
9. कैंट पड़ाव मार्ग दस किमी सुधार और डिवाइडर 3 . 60 करोड़
10 बेनियाबाग पार्क का विकास 13 . 83 करोड़
11. पांडेयपुर फ्लाई ओवर के नीचे विकास कार्य 48 करोड़
12. चौकाघाट अंधरापुल फ्लाई ओवर बस स्टैंड तक निचे लैंडस्केपिंग और विकास कार्य 10 . 08 करोड़
13. महमूरगंज फ्लाई ओवर के निचे विकास कार्य 44 लाख
14. मछोदरी स्मार्ट सीनियर सिटीजन स्कूल और कौशल विकास केंद्र 14 . 20 करोड़

पीएम मोदी इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

1. अंतराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र -93 करोड़
2. कंट्रोलर कमनीकेशन एकाउंट 55 लाख
3. पेंशन मैनेजमेंट स्किम 2. 77 करोड़
4. मंगोलपुर से लालमन कोट सिंह मार्ग 2. 80 करोड़
5. लहरतारा से अकेलवा मार्ग 2. 45 करोड़
6. कुवार से रामपुर मार्ग 2 . 31 करोड़
7. डुबकियां से जयरामपुर 2. 25 करोड़
8. वाराणसी आजमगढ़ मार्ग 2 . 58 करोड़
9. सोनारपुरा मार्ग से भेलूपुर मार्ग 16 लाख
10.साजन सिनेमा से तेलियाबाग मार्ग चौड़ीकरण 3 . 74 करोड़
11.हुकुलगंज पांडेयपुर मार्ग विकास कार्य 1. 97 करोड़
12.भोजूबीर सिंधोरा मार्ग विकास 46 करोड़
13.हेरीटेज स्थलों पर मुलभुत सुविधाएं 11. 97 करोड़

पीएम की सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर न पार पाए

पीएम की सुरक्षा में 4 हजार से ज्यादे जवान तैनात रहेंगे जबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी 10 एसपी, 12 एडिशनल एसपी, 30 सीओ, 110 इंस्पेक्टर, तीन कंपनी पीएसी, चार कंपनी पैरामिलिट्री फ़ोर्स के पास होगी.

Source : News Nation Bureau

PM modi varanashi modi varanashi visit
Advertisment
Advertisment
Advertisment