logo-image

पीएम मोदी आज होंगे लखनऊ में, न्यू अर्बन इंडिया कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन

‘अमृत महोत्सव’ के तहत केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय और प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा ‘न्यू अरबन इंडिया’ थीम पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे.

Updated on: 29 Oct 2021, 02:24 PM

highlights

  • पीएम मोदी आज जाएंगे लखनऊ
  • न्यू अर्बन इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे
  •  अयोध्या के विकास का मास्टर प्लान देखेंगे 

नई दिल्ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी 5 अक्टूबर को लखनऊ में होंगे. यहां वो न्यू अर्बन इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही अयोध्या मास्टर प्लान की समीक्षा करेंगे. दरअसल, देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा मनाए जा रहे ‘अमृत महोत्सव’ के तहत केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय और प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा ‘न्यू अरबन इंडिया’ थीम पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी 75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे.

पीएम मोदी गुरुवार सुबह 10.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे. वहां वो आजादी@75 - न्यू अर्बन इंडिया: ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप' सम्मेलन-सह-एक्सपो का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी को अयोध्या के विकास का मास्टर प्लान दिखाया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर शाहरुख खान से जताई हमदर्दी

प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ के अर्बन कॉन्क्लेव के 75 जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना के 75,000 लाभार्थियों को डिजिटल चाबियां सौंपेंगे और छह लाभार्थियों से बात भी करेंगे. वह 4,737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे, यूपी के 10 स्मार्ट शहरों में 75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे और 75 सफल परियोजनाओं की एक टेबल बुक जारी करेंगे.

केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय व नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावाान में यह महोत्सव इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित है, जिसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ़ महेंद्र नाथ पांडेय, हरदीप सिंह पुरी, कौशल किशोर, सहित देश के सभी राज्यों के नगर विकास मंत्री और विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी प्रतिभाग करेंगे

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.