पीएम मोदी 2019 लोकसभा चुनाव के लिए इस ऐतिहासिक शहर से करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत

पार्टी के सूत्रों और सांसद राम शंकर कठेरिया ने यह जानकारी दी.

पार्टी के सूत्रों और सांसद राम शंकर कठेरिया ने यह जानकारी दी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
पीएम मोदी 2019 लोकसभा चुनाव के लिए इस ऐतिहासिक शहर से करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चुनाव अभियान की शुरुआत नौ जनवरी को उत्तर प्रदेश के आगरा से करेंगे. पार्टी के सूत्रों और सांसद राम शंकर कठेरिया ने यह जानकारी दी. मोदी के दौरे के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी चार जनवरी को आगरा का दौरा करेंगे. गौरतलब है कि मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत नवंबर 2013 में कोठी मीना बाजार मैदान पर विजय शंखनाद रैली में भारी मात्रा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करके की थी. राज्य विधानसभा चुनावों से पहले मोदी ने आगरा में 20 नवंबर 2016 को परिवर्तन रैली के दौरान जनसभा को संबोधित किया था.

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों का मानना है कि पार्टी के लिए आगरा शुभ साबित हुआ है, जिसने नौ विधानसभा सीटें और दो लोकसभा सीटें जीती हैं

Source : IANS

PM modi Narendra Modi agra Election 2019
Advertisment