'आज रामभक्तों के दिल में असीम आनंद है', 'सदियों के घाव भर चुके हैं ', राम मंदिर पर धर्म ध्वजारोहण कर बोले पीएम मोदी

अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्म ध्वज स्थापित कर दिया है. यह अनुष्ठान अभिजीत मुहूर्त में हुआ.

अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्म ध्वज स्थापित कर दिया है. यह अनुष्ठान अभिजीत मुहूर्त में हुआ.

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi speech

pm modi speech Photograph: (x)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि मंगलवार को अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहरा दिया. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित रहे. पीएम मोदी दिल्ली से अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से हेलीकॉप्टर के जरिये साकेत महाविद्यालय पहुंचे. इस मौके पर पीएम मोदी ने जनता को संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण विश्व राममय हो गया, हर राम भक्त के अंदर पुरानी कसक अब खत्म हो रही है. सदियों की वेदना आज विराम पा रही है. यह यज्ञ डिगा नहीं है. यह जागरण का ध्वज है. ये ध्वज सफलता है. आने वाली सदियों तक यह धर्म का प्रतीक बनेगा. 

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना की तरह है. आज पूरा भारत,संपूर्ण विश्व राममय है. आज रामभक्तों के दिल में असीम आनंद है. सदियों के घाव भर चुके हैं. सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है. उस यज्ञ की पूर्णाहूति है, जिसकी अग्नि पांच सौ वर्ष तक प्रज्ज्वलित रही. भगवान श्रीराम के गर्भगृह की अनंत ऊर्जा प्रतिष्ठापित हुआ. यह धर्मध्वज इतिहास के सुंदर जागरण का रंग बन गया है. इसका भगवा रंग, इस पर लगी सूर्यवंश की थाती रामराज की कीर्ति को बन चुकी है.

यह संकल्प से सिद्धि की भाषा है: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यह ध्वज संकल्प है, यह संकल्प से सिद्धि की भाषा है. यह सदियों के संघर्ष की सिद्धि है. सदियों के सपने का साकार स्वरूप है. राम के आदर्शों का उद्घोष है. यह संतों की साधना है. समाज की सहभागिता की गाथा है. यह धर्मध्वज प्रभु श्रीराम के आदर्शों का उद्घोष करेगा. सत्यमेव जयते का उद्घोष करेगा. यह ध्वज 'प्राण जाए पर वचन न जाई'  की प्रेरणा है.

PM modi
Advertisment