पीएम मोदी ने बच्ची का किया नामकरण, फोन पर दी माता-पिता को बधाई

मिर्जापुर के हांसीपुर चुनार गांव में भरत सिंह और विभा सिंह के घर हाल ही में एक बेटी का जन्म हुआ। इसके बाद उन्होंने पीएमओ को लेटर लिखा कि उनकी पीएम उनकी बेटी के लिए किसी नाम का सुझाव दें।

मिर्जापुर के हांसीपुर चुनार गांव में भरत सिंह और विभा सिंह के घर हाल ही में एक बेटी का जन्म हुआ। इसके बाद उन्होंने पीएमओ को लेटर लिखा कि उनकी पीएम उनकी बेटी के लिए किसी नाम का सुझाव दें।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने बच्ची का किया नामकरण, फोन पर दी माता-पिता को बधाई

फोटो स्त्रोत: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर में एक किसान की बेटी का नामकरण किया। दरअसल, यहां रहने वाले भरत सिंह और उनकी पत्नी विभा सिंह ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर उनकी नवजात बेटी का नाम रखने की गुजारिश की थी। घरवालों का कहना है कि मोदी ने उनकी बेटी का नाम वैभवी रखा और फोन कर उन्हें बधाई भी दी।

Advertisment

मिर्जापुर के हांसीपुर चुनार गांव में भरत सिंह और विभा सिंह के घर हाल ही में एक बेटी का जन्म हुआ। इसके बाद उन्होंने पीएमओ को लेटर लिखा कि पीएम उनकी बेटी के लिए किसी नाम का सुझाव दें। इसके बाद उन्हें मोदी का बधाई संदेश मिला और साथ में बेटी के लिए नाम भी मिला। पूरे गांव में य बात चर्चा में है।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी देश में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान चला रहे हैं।

Narendra Modi pmo PM modi Vaibhavi
Advertisment