PM Modi Lucknow Visit : 'सबका प्रयास ही विकसित भारत के संकल्प को करेगा सिद्ध', राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के बाद बोले PM मोदी

PM Modi Lucknow Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लखनऊ पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. उसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी समेत तीन महान शख्सियत की मूर्तियों का अनावरण भी किया.

PM Modi Lucknow Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लखनऊ पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. उसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी समेत तीन महान शख्सियत की मूर्तियों का अनावरण भी किया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
pm modi in lucknow

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD)

PM Modi Lucknow Visit Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लखनऊ पहुंचे. जहां उन्होंने बसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया. उसके बाद पीएम मोदी ने पूर्व पीएम वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्तियों का अनावरण किया. बता दें कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब डेढ़ लाख लोग पहुंचे.

Advertisment
  • Dec 25, 2025 15:59 IST

    PM Modi Lucknow Visit Live Updates: 'सबका प्रयास ही विकसित भारत के संकल्प को करेगा सिद्ध', राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के बाद बोले PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज लखनऊ की ये भूमि एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है. पीएम मोदी ने देश-दुनिया को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा कि देश में भी करोड़ों ईसाई परिवार आज उत्सव मना रहे हैं. क्रिसमस का ये त्योहार सभी के जीवन में खुशियां लाए ये हम सभी की कामना है. पीएम ने कहा कि आज पंडित दीन दयाय उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं जिनती ऊंची हैं उनसे मिलने वाली प्रेरणा उतनी ही बुलंद हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ये राष्ट्र प्रेरणा स्थल हमें संदेश देता है कि हमारा हर कदम, हर प्रयास हर पल राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होना चाहिए. सबका प्रयास ही विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करेगा.



  • Dec 25, 2025 15:46 IST

    PM Modi Lucknow Visit Live Updates: तीन महान पुरुषों की विरासत को साकार होते देखना अत्यंत सुखद- सीएम योगी

    सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, "प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि के अनुरूप, भारत को नया दृष्टिकोण देने वाले इन तीन महान पुरुषों की विरासत को साकार होते देखना अत्यंत सुखद है. स्वतंत्र भारत में 'एक निशान, एक विधान, एक प्रधान' का आह्वान करने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी और उनके सपनों का भारत साकार होते देखना अत्यंत प्रसन्नता का विषय है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय चाहते थे कि जीवन में अंतिम व्यक्ति का भी परिवर्तन हो. पिछले 11 वर्षों में हमने इसे होते देखा है. इन तीन महान पुरुषों की विरासत को आधुनिक भारत के निर्माता, 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का सपना देखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं."



  • Dec 25, 2025 15:24 IST

    PM Modi Lucknow Visit Live Updates: पीएम मोदी को सीएम योगी ने किया सम्मानित

    गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और आदर्शों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया.



  • Dec 25, 2025 15:05 IST

    PM Modi Lucknow Visit Live Updates: पीएम मोदी ने बंगाल विभाजन से जुड़ी गैलरी को देखा

    पीएम मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने के बाद वहां बनाई गई बंगाल विभाजन के दर्द को उकेरने वाले घटनाक्रम को गैलरी में जाकर देखा. बता दें कि इस गैलरी में बंगाल विभाजन के दौरान हुई घटनाओं को चित्रों के माध्यम से दिखाया गया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की गैलरी का अवलोकन किया. इन गैलरियों में इनके जीवन से जुड़ी प्रमुख घटनाओं को तस्वीरों में दिखाया गया है.



  • Dec 25, 2025 15:01 IST

    PM Modi Lucknow Visit Live Updates: पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का किया अवलोकन

    पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने से पहले उसका अवलोकन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. इस परिसर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित हैं, जो भारत के राजनीतिक चिंतन, राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक जीवन में उनके अमिट योगदान का प्रतीक हैं.



  • Dec 25, 2025 14:58 IST

    PM Modi Lucknow Visit Live Updates: पीएम मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. इस परिसर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित हैं, जो भारत के राजनीतिक चिंतन, राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक जीवन में उनके अमूल्य योगदान का प्रतीक हैं. इसमें लगभग 98,000 वर्ग फीट में फैला एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी है, जिसे कमल के आकार में बनाया गया है. यह संग्रहालय उन्नत डिजिटल और इमर्सिव तकनीकों के माध्यम से भारत की राष्ट्रीय यात्रा और इन दूरदर्शी नेताओं के योगदान को प्रदर्शित करता है, जिससे आगंतुकों को एक आकर्षक और शिक्षाप्रद अनुभव प्राप्त होता है.



  • Dec 25, 2025 14:50 IST

    PM Modi Lucknow Visit Live Updates: पीएम मोदी ने लखनऊ में किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन

    पीएम मोदी ने लखनऊ में आज राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्तियों का भी अनावरण किया. बता दें कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग लखनऊ पहुंचे हैं.



  • Dec 25, 2025 14:39 IST

    PM Modi Lucknow Visit Live Updates: राष्ट्र प्रेरणा स्थल को लेकर क्या बोले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य?

    यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, "भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ आ रहे हैं. राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं का अनावरण किया जाएगा. मैं प्रधानमंत्री जी का उनके आगमन पर स्वागत करता हूं और लखनऊ तथा पूरे देश की ओर से इस उपहार के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं."



  • Dec 25, 2025 14:37 IST

    PM Modi Lucknow Visit Live Updates: आसपास के जिलों से भारी संख्या में पहुंचे लोग

    माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डेढ़ लाख से अधिक लोग लखनऊ पहुंचे हैं. इनमें ज्यादातर लोग लखनऊ और उसके आसपास के जिलों के हैं.



  • Dec 25, 2025 14:35 IST

    PM Modi Lucknow Visit Live Updates: थोड़ी देर में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के बसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पहुंच गए हैं. जहां वे अभी राष्ट्र प्रेरणा स्थल का अवलोकन कर रहे हैं. उसके बाद वे इसका  लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं. बता दें कि पीएम यहां पर लगाई गई तीन विभूतियों अटल बिहारी वापजेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीन दयाल उपाध्याय की भव्य प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे. 



Advertisment