/newsnation/media/media_files/2025/11/08/pm-modi-flags-off-4-vande-bharat-train-with-cm-yogi-know-routes-2025-11-08-09-28-41.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के दौरे पर हैं. काशी दौरे के दौरान, पीएम मोदी शनिवार सुबह बनारस स्टेशन पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने चार वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेनें देश के बड़े इलाके को आपस में जोड़ती हैं. ट्रेन को हरी झंडी दिखाते वक्त पीएम मोदी के साथ स्टेज पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे.
#WATCH | Varanasi, UP | PM Modi addresses the Vande Bharat flag off event at Banaras Railway Station
— ANI (@ANI) November 8, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/S2UH9NpVNu
पीएम मोदी ने भोलेनाथ के जयकारे से शुरू किया अपना भाषण
खास बात है कि कार्यक्रम का संबोधन पीएम मोदी ने भगवान भोलेनाथ के जयकारे से किया. उन्होंने जयकारा लगाया, नम पार्वती पतये…हर-हर महादेव
#Watch | Prime Minister @narendramodi addresses the launch ceremony of four new Vande Bharat Express trains in Varanasi.
— DD News (@DDNewslive) November 8, 2025
Watch Live: https://t.co/mEA7wpaBzm#VandeBharatExpress@RailMinIndiapic.twitter.com/tpge4OZ3db
अब पढ़ें पीएम मोदी का संबोधन
भोलेनाथ के जयकारे से अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में कहा कि हम देखनी की देव दिपावली पर एतना अद्भुत आयोजन भइल. अब आज के दिन भी बड़ा शुभ अह. हम इ विकास पर्व के आप सभ के शुभकामना देत हई.
कार्यक्रम में उन्होंने आगे कहा कि साथियों दुनिया भर के विकसित देशों में आर्थिक विकास का कारण वहां का इंफ्रास्ट्रकचर रहा है, जिन भी देशों में बड़ी प्रगति और बड़ा विकास हुआ है, उनके आगे बढ़ने के पीछे बहुत बड़ी शक्ति उनके इंफ्रस्ट्रक्चर डेवलपमेंट की है. मान लीजिए कोई इलाका है, जहां लंबे वक्त से कोई ट्रेन नहीं है. वहां कोई पटरी नहीं है. वहां कोई ट्रेन नहीं जाती. वहां कोई स्टेशन नहीं है लेकिन जैसे ही वहां ये सब चीजें हो जाएंगी वैसे ही अपने-आप उस इलाके का विकास शुरू हो जाएगा. अगर किसी गांव के अदंर वर्षों से रोड ही नहीं है और वहां एक छोटा सा रोड बन जाता है. वैसे ही वहां लोगों की गतिविधियां शुरू हो जाती है.
इंफ्रास्ट्रक्चर यानी बड़े-बड़े ब्रिज, बड़े-बड़े हाइवे जैसी सुविधाएं जहां भी विकसित होती है वैसे ही उस इलाके की प्रगति शुरू हो जाती है. जैसे रोड आने से हमारा शहर, कस्बा और गांव विकसित हो जाता है. ठीक वैसे ही हमारे देश का भी हाल है. हमारा देश भी वैसे ही विकसित होने लगता है. हमारे देश में कितने सारे एयरोपर्ट बने, हमारे देश में कितनी सारी वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जिससे दिखता है कि भारत कितने तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.
इन रूट पर चलीं नई वंदे भारत ट्रेन
- काशी-खुजराहो वंदे भारत
- फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत
- लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत
- एर्नाकुलम-बंगलुरू वंदे भारत
पीएम मोदी ने बताया कि अब देश में 160 से अधिक वंदे भारत ट्रेनों का संचालन होने लगा है. मैं देशवासियों को इन ट्रेनों की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.
पीएम मोदी ने वंदे भारत में बच्चों से की बात
#WATCH | Prime Minister @narendramodi interacts with school children onboard the Vande Bharat Express.#VandeBharatExpress#Varanasi@RailMinIndiapic.twitter.com/gYTr7sNUIT
— DD News (@DDNewslive) November 8, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us