New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/21/lal-14.jpg)
पीएम मोदी लाल जी टंडन के साथ( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पीएम मोदी लाल जी टंडन के साथ( Photo Credit : फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tondon) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके बेटे और यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 85 वर्षीय लालजी टंडन बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था. देर रात उनकी हालत बिगड़ गई थी. गंभीर हालत में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उन्होंने अंतिम सांस लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में ली. उनके निधन से शोक की लहर छा गई है. पीएम मोदी, सीएम योगी और मायावती ने दुख जताया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लालजी टंडन को समाज की सेवा के उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई. हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया. उनके निधन से दुखी हूं. लालजी टंडन संवैधानिक मामलों के अच्छे जानकार थे. उन्होंने अटल जी के साथ लंबे और करीबी संबंध का आनंद लिया. दु: ख की इस घड़ी में उनके परिवार और शुभचिंतकों को मेरी संवेदना. ओम शांति!
Shri Lalji Tandon will be remembered for his untiring efforts to serve society. He played a key role in strengthening the BJP in Uttar Pradesh. He made a mark as an effective administrator, always giving importance of public welfare. Anguished by his passing away. pic.twitter.com/6GeYOb5ApI
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2020
वहीं सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि लालजी टंडन के निधन की खबर सुनकर शोक हुआ. उनके निधन से देश ने एक लोकप्रिय जननेता, योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है. वे लखनऊ के प्राण थे. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने लालजी टंडन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वे काफी सामाजिक, मिलनसार व संस्कारी व्यक्ति थे. उनका इलाज के दौरान आज लखनऊ में निधन होने की खबर अति-दुःखद व उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
म.प्र. के मा. राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी के निधन की खबर सुनकर शोक हुआ।
उनके निधन से देश ने एक लोकप्रिय जननेता,योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है। वे लखनऊ के प्राण थे।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना करता हूँ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 21, 2020
मध्यप्रदेश के गवर्नर व यूपी में बीजेपी की सरकार में कई बार वरिष्ठ मंत्री रहे श्री लालजी टण्डन, जो काफी सामाजिक, मिलनसार व संस्कारी व्यक्ति थे, उनका इलाज के दौरान आज लखनऊ में निधन होने की खबर अति-दुःखद व उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
— Mayawati (@Mayawati) July 21, 2020
Source : News Nation Bureau