कौन हैं मीरा मांझी ? जिनके घर PM Modi ने पी चाय

मीरा मांझी ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि पीएम मोदी उनके घर आ रहे हैं. करीब एक घंटे पहले उन्हें सूचना दी गई कि, कोई राजनेता उनके घर आने वाले हैं... जब मोदी आए तो उन्होंने मीरा और उनके परिवार वालों से मुलाकात की.

मीरा मांझी ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि पीएम मोदी उनके घर आ रहे हैं. करीब एक घंटे पहले उन्हें सूचना दी गई कि, कोई राजनेता उनके घर आने वाले हैं... जब मोदी आए तो उन्होंने मीरा और उनके परिवार वालों से मुलाकात की.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Meera_Manjhi

Meera_Manjhi( Photo Credit : social media)

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अयोध्या दौरे पर हैं, जहां वो 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को पीएम मोदी ने अचानक अयोध्या में रहने वाली मीरा मांझी से मुलाकात की, साथ ही उनके घर चाय भी पी. मीरा मांझी को नए साल में होने वाले राम मंदिर के भव्य समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया. ऐसे में सवाल है कि, आखिर मीरा मांझी है कौन? इसका खुलासा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया है...

Advertisment

दरअसल पीएम मोदी के राम नगरी अयोध्या के दौरे से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि, मीरा मांझी दरअसल उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं. 

बिन बताए पहुंचे मोदी...

इस बारे में जानकारी देते हुए, मीरा मांझी ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि पीएम मोदी उनके घर आ रहे हैं. करीब एक घंटे पहले उन्हें सूचना दी गई कि, कोई राजनेता उनके घर आने वाले हैं... जब मोदी आए तो उन्होंने मीरा और उनके परिवार वालों से मुलाकात की, साथ ही उनसे उज्ज्वला योजना से मिलने वाले लाभों के बारे में भी पूछा.

यही नहीं, पीएम मोदी ने फिर मीर से पूछा कि उनके घर में क्या बनाया है, जिसपर मीरा ने बताया कि चावल, दाल और सब्जी बनाई है.. साथ ही चाय भी. फिर उन्होंने चाय की फरमाइश की, जिसके बाद उन्होंने चाय पी.

मोदी का अयोध्या दौरा...

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने अयोध्या दौरे पर, शनिवार को पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. जब वह रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे तो उन्होंने अपने कार्यक्रम के दूसरे चरण - महर्षि वाल्मिकी हवाई अड्डे और विभिन्न अन्य विकास परियोजनाओं के उद्घाटन से पहले मीरा मांझी के घर का दौरा किया.

Source : News Nation Bureau

PM modi Meera Manjhi PM Modi meedra Manjhi ayodhya PM Modi ujjwala meera manjhi
Advertisment