पीलीभीत: केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के सामने डीएम की बदजुबानी, कहा- 'सारी चर्बी उतार दूंगा मैं'

पीलीभीत के जिलाधिकारी (डीएम) मासूम अली सरवर ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के सामने एक ग्रामीण से बदजुबानी की और कहा, 'सारी चर्बी उतार दूंगा मैं।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पीलीभीत: केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के सामने डीएम की बदजुबानी, कहा- 'सारी चर्बी उतार दूंगा मैं'

उत्तर प्रदेश में अधिकारियों का रौब इस कदर बढ़ चुका है कि वह केंद्रीय मंत्री के सामने भी गालियां देने से नहीं चुकते। पीलीभीत के जिलाधिकारी (डीएम) मासूम अली सरवर ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के सामने एक ग्रामीण से बदजुबानी की और कहा, 'सारी चर्बी उतार दूंगा मैं।'

Advertisment

दरअसल भरा पचपेड़ा गांव के कुछ किसान एक बीजेपी कार्यकर्ता के साथ जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर जिलाधिकारी सरवर के पास पहुंचे थे। किसानों का आरोप है कि प्रशासन समाजवादी पार्टी की सरकार में एक मंत्री के इशारे पर काम कर रहा है।

इस पूरे प्रकरण के दौरान डीएम के बगल में बैठीं पीलीभीत से सांसद और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी चुप रहीं। मीटिंग के बाद जब डीएम के व्यवहार के बारे में उनसे पूछा गया तो वो डीएम का बचाव करती दिखीं। उन्होंने कहा, 'कभी-कभी जुबान फिसल जाती है, लेकिन उनका दिल साफ है।

हालांकि डीएम ने मामले को तूल पकड़ता देख सफाई दी है।

Source : News Nation Bureau

Pilibhit DM maneka gandhi
      
Advertisment