उत्तर प्रदेश में अधिकारियों का रौब इस कदर बढ़ चुका है कि वह केंद्रीय मंत्री के सामने भी गालियां देने से नहीं चुकते। पीलीभीत के जिलाधिकारी (डीएम) मासूम अली सरवर ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के सामने एक ग्रामीण से बदजुबानी की और कहा, 'सारी चर्बी उतार दूंगा मैं।'
दरअसल भरा पचपेड़ा गांव के कुछ किसान एक बीजेपी कार्यकर्ता के साथ जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर जिलाधिकारी सरवर के पास पहुंचे थे। किसानों का आरोप है कि प्रशासन समाजवादी पार्टी की सरकार में एक मंत्री के इशारे पर काम कर रहा है।
इस पूरे प्रकरण के दौरान डीएम के बगल में बैठीं पीलीभीत से सांसद और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी चुप रहीं। मीटिंग के बाद जब डीएम के व्यवहार के बारे में उनसे पूछा गया तो वो डीएम का बचाव करती दिखीं। उन्होंने कहा, 'कभी-कभी जुबान फिसल जाती है, लेकिन उनका दिल साफ है।
हालांकि डीएम ने मामले को तूल पकड़ता देख सफाई दी है।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us