/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/19/39-222196699141207120734011183049614254293045o.jpg)
'पद्मावती'
फिल्म 'पद्मावती' अब कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है।
खुद को राजनीतिक पार्टी होने का दावा करने वाली उत्तरप्रदेश की अखंड राष्ट्रवादी पार्टी ने फिल्म के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर दी है।
पार्टी ने वकील आर एन सिंह और पुनीश ग्रोवर के जरिए दिल्ली हाई कोर्ट में पीआईएल दर्ज की है। पीआईएल में कहा गया है कि फिल्म में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की रानी पद्मावती के सम्मान और गौरव के कम दिखाने की आशंका हैँ।
फिल्म की रिलीज के विरोध में पार्टी ने आज लखनऊ में धरना प्रदर्शन भी किया।
लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी सिंह ने कहा, 'आज भारत के स्वतंत्र होने के 70 साल बाद भी भारतीय इतिहास से छेड़छाड़ न हो इसकी लड़ाई अखंड राष्ट्रवादी पार्टी लड़ रही है। फिल्म में जिस प्रकार संजय लीला भंसाली ने सती रानी पद्मावती के चरित्र का चित्रण किया है, वह भारतीय इतिहास के विरुद्ध है।'
Lucknow: Members of an organisation, Akhand Rashtrawadi Party, staged a demonstration against #Padmavati, say they have filed a PIL in Delhi High Court against the film. pic.twitter.com/ZO70LX87fv
— ANI UP (@ANINewsUP) November 19, 2017
यही नहीं पार्टी ने चेतावनी देते हुए कहा कि फिल्म बैन नहीं होने पर अखंड राष्ट्रवादी पार्टी जन आंदोलन करेगी।
वहीं उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने उत्तर प्रदेश में फिल्म रिलीज नहीं होने देने का ऐलान किया है। मौर्या ने कहा, 'जब तक फिल्म से आपत्तिजनक सीन नहीं हटाई जाएंगी, उत्तर प्रदेश में 'पद्मावती' फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी।'
करणी सेना ने किया विरोध
'पद्मावती' के रिलीज का विरोध करने वाली करणी सेना ने फिलहाल बंद को टाल दिया है। करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा, 'फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है, हम भी कुछ दिन और इंतजार करेंगे और देखेंगे।'
वहीं फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बयान पर हमला करते हुए कलवी ने कहा, 'आज दीपिका पादुकोण किस हैसियत से हमें चैलेंज करती है कि फिल्म लग के रहेगी। क्या नाक नहीं काट दी उसने संजय लीला भंसाली की? सैंकड़ों-करोड़ रुपये जो खैर उसके नहीं थे, मिडिल ईस्ट से आए थे, दाउद के आए थे।'
लगातार विरोध का सामना कर रही फिल्म 'पद्मावती' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है। अब यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज नहीं होगी।
वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने जा रही फिल्म पद्मावती के रिलीज की तारीख को स्थगित कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: 'पद्मावती' पर भारी पड़ा विवाद, निर्माता ने आगे बढ़ाई रिलीज डेट
HIGHLIGHTS
- फिल्म 'पद्मावती' अब कानूनी पचड़े में फंस गई है
- 'पद्मावती' के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में PIL दाखिल
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us