logo-image

PFI का लीगल इंचार्ज मोहम्मद दिलशाद भड़काऊ टिप्पणी पर गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर भडकाऊ एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट डालने का मामला प्रकाश में आया था.

Updated on: 27 Aug 2020, 08:31 PM

नई दिल्‍ली:

PFI का लीगल इंचार्ज मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार कर लिया गया है. मोहम्मद दिलशाद पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट लिखने का आरोप है. उसे साइबर क्राइम एक्ट के तहत लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) संगठन के लीगल इंचार्ज को यूपी पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है.

पीएफआई के इंचार्ज की गिरफ्तार के बाद पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर भडकाऊ एवं  साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट डालने का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले में आरोपी के बारे में पुख्ता जानकारी होने पर बुधवार रात करीब पौने 12 बजे कृष्णानगर थाना प्रभारी धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने पुलिस बल के साथ भडकाऊ पोस्ट डालने वाले आरोपी मोहम्मद दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया.