UP: PM मोदी के खिलाफ व्हाट्सएप पर ‘अपमानजनक’ पोस्ट के लिए व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक व्यक्ति को व्हाट्सऐप पर कथित तौर पर एक वीडियो पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ माना गया. यह जानकारी पुलिस ने दी.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक व्यक्ति को व्हाट्सऐप पर कथित तौर पर एक वीडियो पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ माना गया. यह जानकारी पुलिस ने दी.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक व्यक्ति को व्हाट्सऐप पर कथित तौर पर एक वीडियो पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ माना गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के अनुसार अरोपी ने 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के दिन एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर एक वीडियो कथित तौर पर पोस्ट की थी और उनके खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी की थी. उसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई थी. मिर्जापुर पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘रविवार रात में कटरा पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. आरोपी सोनू खान को इस मामले को लेकर मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उसके आवास से पकड़ लिया गया.’’ बयान में कहा गया है कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, 501, 505 के तहत दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. 

Advertisment

Source : Agency

PM modi Uttar Pradesh mirzapur उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया पीएम मोदी
      
Advertisment