उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इज़राइल दौरे की तारीफ की और इसी बहाने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'हमने देखा कि पीएम मोदी अमेरिका और इज़राइल गए। पिछले 70 साल में कोई इज़राइल इसलिए नहीं गया क्योंकि वोटबैंक डूबने का डर था।'
आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक इज़रायल दौरे पर 4 जुलाई को रवाना हुए थे। मोदी तीन दिनों तक इज़राइल में रहे। पीएम मोदी से पहले कोई भी पीएम ने इज़राइल का दौरा नहीं किया था।
We saw PM Modi's visit to US&Israel.No one visited Israel in 70 yrs.Ppl were scared of visiting Israel due to fear of losing vote bank:UP CM pic.twitter.com/Ut4MSzKs6m
— ANI UP (@ANINewsUP) July 7, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इज़राइल में शानदार स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मोदी के आगवानी से लेकर हर एक कार्यक्रम में उनके साथ साथ। नेतन्याहू खुद मोदी को छोड़ने हवाई अड्डे तक आए।
और पढ़ें: पीएम मोदी का ऐतिहासिक इज़राइल दौरा खत्म, सीईओ से भारत में निवेश की अपील
आपको बता दें की भारत फलस्तीन के पक्ष में हमेशा से खड़ा रहा है। कई विशेषज्ञ और राजनीतिक दल दावा करते हैं कि अरब देश नाराज न हों इसलिए किसी पीएम ने इज़राइल का दौरा नहीं किया।
Source : News Nation Bureau