यूपी: लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा, सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत

स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी में कुल 17 लोग सवार थे। आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी में कुल 17 लोग सवार थे। आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
यूपी: लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा, सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत

ANI फोटो

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में शनिवार तड़के एक मैजिक वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में मैजिक में सवार 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Advertisment

पुलिस के मुताबिक लखीमपुर खीरी जिले के थाना पसगवां के उचौलिया में एक मैजिक सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। मैजिक शाहजहांपुर से सवारी लेकर सीतापुर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी नेशनल हाईवे पर उचौलिया के पास पहुंची तो वहां खड़े एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 12 लोगों की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैजिक में 17 लोग सवार थे। 

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिले के पुलिस अधीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है। अभी मरने वालों में से एक की ही शिनाख्त हो सकी है। 

ये भी पढ़ें: मोदी-शी मुलाकात: झील किनारे एशिया के दो बड़े दिग्गज की बातचीत

Source : News Nation Bureau

Road Accident
Advertisment