यूपी के लखनऊ में कल एसडीएम दफ्तर में एडीएम सिटी और वकीलों से मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीसीएस अधिकारियों ने बेमियादी हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद ही वकीलों ने पुलिस वालों पर दबाव बनाकर 3 पीसीएस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।
पीसीएस अधिकारियों की साफ तौर पर मांग है कि एफआईआर वापस ली जाए और दोषी वकीलों की गिरफ्तारी की जाए।
पीसीएस अधिकारियों के हड़ताल पर जाने के बाद लखनऊ स्थित कई प्रशासनिक कार्यालयों में होने वाले कामों में रुकावट पैदा हो सकती है।
बता दें कि इससे पहले भी कई बार पुलिस और वकीलों की बीच झड़प होती रही है।
Source : News Nation Bureau