सेक्टर-128 स्थित जेपी हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराने आए एक मरीज में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल के उस फ्लोर को खाली करा लिया. यहां सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. मरीज को अस्पताल में ही आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है. महिला का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और आपरेशन से जुड़े सभी स्टाफ को क्वारंटीन कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित लोगों की घुसपैठ की आशंका के चलते भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी
मुजफ्फरनगर से नोएडा के सेक्टर-128 स्थित जेपी हॉस्पिटल में पैंक्रियाज कैंसर से पीड़ित महिला 7 अप्रैल को ऑपरेशन कराने पहुंची थी. डॉक्टरों ने महिला को ऐडमिट कर उसका ऑपरेशन कर दिया है. ऑपरेशन के बाद महिला में कोरोना वाइरस के लक्षण मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने महिला का कोरोना टेस्ट कराया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची सीएमओ की टीम ने जिस फ्लोर पर मरीज भर्ती थी उसे खाली करा दिया. वहीं, महिला का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर, स्टाफ नर्स समेत सभी ओटी टेक्नीशियन को क्वारंटीन कर दिया गया है. सीएमओ डॉ. एपी चतुर्वेदी के मुताबिक, महिला को जेपी अस्पताल में ही आइसोलेट कर दिया गया है. आगे की कार्रवाही की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित समझकर डॉक्टर वृद्ध महिला को यमुना एक्सप्रेस वे पर छोड़कर भागे
इससे पूर्व नोएडा के सेक्टर-50 में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज पाए जाने के बाद जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 64 हो गई है. इनमें 12 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 52 मरीजों का उपचार चल रहा है. 52 मरीजों में कोई अति गंभीर नहीं है, न ही कोई मरीज वेंटिलेटर पर है. नोएडा में कोरोना के कुल 64 मामले सामने आ चुके हैं.। कोरोना के खतरे के कारण जिले के 22 हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है और जरूरी सामानों की सप्लाई प्रशासन की ओर से की जा रही है. इन हॉट स्पॉट में रहने वाले लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.
Source : News State