उत्‍तर प्रदेश : अयोध्या में राम मंदिर नहीं बना तो आत्मदाह करेंगे महंत परमहंस महाराज

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी से बड़ी खबर है.

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी से बड़ी खबर है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
उत्‍तर प्रदेश : अयोध्या में राम मंदिर नहीं बना तो आत्मदाह करेंगे महंत परमहंस महाराज

महंत परमहंस महराज बोले-सीतामढ़ी की मिट्टी का लेप कर चिता पर बैठ आत्मदाह कर लुंगा

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी से बड़ी खबर है. अयोध्या के तपस्वीजी की छावनी के महंत परमहंस महराज ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की घोषणा 6 दिसंबर को नहीं हुई तो वह सीतामढ़ी की मिट्टी का लेप कर चिता पर बैठ आत्मदाह कर लेंगे. संत ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की राजनीति और आरएसएस एवं विहिप की कूटिनीति की वजह से अयोध्या में राममंदिर का निर्माण नहीं हो रहा है. 

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में हो रहा अश्वमेध यज्ञ

Advertisment

उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान सीतामढ़ी में आयोजित 'धिक्कार सभा' के आयोजन के दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे. हनुमानजी को दलित कहने पर उन्होंने कुछ खास नहीं कहा. 

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर पर बीजेपी का एकाधिकार नहीं, ओवैसी और आजम खान भी आएं साथ : उमा भारती

स्वामी परमहंस ने सीतामढ़ी स्थित वाल्मीकि आश्रम में आयोजित धिक्कार सभा में कहा कि भगवान श्रीराम की सहधर्मिणी आदिशक्ति माता सीता की समाहित स्थली की पवित्र मिट्टी को माथे पर लगाकर आत्मदाह करेंगे. इसके लिए वह यहां से मिट्टी लेने आए हैं. इस दौरान उन्होंने गंगा पूजन भी किया और घंटा बजाकर ऐलान किया कि वह रविवार को सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में मिट्टी को संकलित करेंगे और उसी मिट्टी को लगाकर 6 दिसंबर को मंदिर निर्माण की घोषणा न होने पर आत्मदाह करेंगे.

Source : INAS

ram-mandir Ayodhya Dispute Yogi Aditya Nath Ayodhya Uttar Pradesh 6 december
Advertisment