Mahakumbh 2025: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- हिंदू राष्ट्र के लिए काम कर रहे हैं

Mahakumbh 2025: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई. इसके बाद उन्होंने कहा कि ये धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि सनातन के प्रति जागरुकता और एकता का प्रतीक है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pandit Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham took holy dip in Sangam at Mahakumbh 2025

Pandit Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. महाकुंभ के पावन अवसर पर बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने रविवार को संगम में डुबकी लगाई. इसके बाद उन्होंने संतों से मुलाकात की. आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा की गई. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इसके बाद अपने गुरु जगदगुरू स्वामी रामभद्रचार्य जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे. उन्होंने उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और धार्मिक चर्च की. 

Advertisment

इस शुभ अवसर पर बागेश्वार धाम प्रमुख ने कहा- मैंने गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम में स्नान किया है. साधु-संतों के दर्शन का सौभाग्य मिला है. हमारा उद्देश्य हिंदुओं को जागृत करना है. हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं और इसके लिए काम कर रहे हैं. 

इसके अलावा, उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ सनातन संस्कृति की आस्था, आध्यात्म और परंपरा का सबसे बड़ा संगम है. देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु यहां आ रहे हैं. ये सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, ये सनातन धर्म के प्रति जागरुकता और एकता का प्रतीक है. 

Mahakumbh 2025: हनुमान कथा भी करेंगे बागेश्वर धाम प्रमुख

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 27 से 30 जनवरी तक परमार्थ निकेतन शिविर में श्रीहनुमंत कथा भी करेंगे. प्रयागराज में इन दिनों दद्दा शिविर में 31 लाख शिवलिंग भी बनाए गए हैं. वे यहां भी जाएंगे. 

Mahakumbh 2025: सुरेश रैना भी प्रयागराज पहुंचे थे

बता दें, हाल ही में इंडियन टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना भी अपनी पत्नी प्रियंका रैना और दोस्तों के साथ प्रयागराज आए थे. उन्होंने भी संगम में डुबकी लगाई थी और जय श्रीराम के नारे लगाए थे. दिल्ली से प्रयागराज वे हवाईजहाज से पहुंचे और इसके बाद कार से महाकुंभ क्षेत्र में आए. महाकुंभ आने वाले रास्ते की सजावट से वे मंत्रमुग्ध हो गए. उन्होंने भगवान शिव के 108 नाम को देखने के लिए कार रुकवाई और उन्हें प्रणाम किया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ और पूरा संगम शहर दिव्य और भव्य लग रहा है. यहां की दिव्यता शब्दों में बयां नहीं की जा सकती है. 

Mahakumbh 2025: पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ

उन्होंने बेहतर प्रशासन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने महाकुंभ के आयोजन के लिए सभी को बधाई दी. उन्होंने महाकुंभ आने वाले हर व्यक्ति को बधाई दी. 

 

 

Mahakumbh 2025 Mahakumbh Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham
      
Advertisment