उत्तर प्रदेश में पूरी तरह बैन होने वाला है पान-मसाला और गुटखा

जानकारों का मानना है कि लार और थूक से भी कोरोना वायरस तेजी से फैलता है.

जानकारों का मानना है कि लार और थूक से भी कोरोना वायरस तेजी से फैलता है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : News State)

उत्तर प्रदेश की अवाम एक बार फिर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त रुख देखने वाले हैं. दरअसल सूबे की योगी सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश में पान-मसाला और गुटखा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है. जानकारों का मानना है कि लार और थूक से भी कोरोना वायरस तेजी से फैलता है. अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण लार और थूक से भी होता है. इसीलिए सरकार इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- होटल में रुके थे तीन विदेशी लेकिन मालिक ने प्रशासन को नहीं दी इसकी सूचना, फिर जानें क्या हुआ

घर पर करें योग

इस दौरान सीएम ने लोगों से अपील की है कि पार्कों में न जाएं. घर पर ही योग करके अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. सभी जिलों में जिलधिकारी, पुलिस अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारियों को गाड़ियों पर लाउडस्पीकर लगाकर जन-जन तक आवश्यक सूचना पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अवनीश अवस्थी ने सीएए के विरोध में चल रहे धरनों को समाप्त और स्थगित करने पर प्रदर्शनकारी महिलाओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने महिलाओं से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ाई में साथ रहने की अपील भी की.

Source : News State

corona-virus
      
Advertisment