पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या-क्या बताया

वाराणसी में पकड़े गए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है.

वाराणसी में पकड़े गए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या-क्या बताया

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी से हाल ही में पकड़े गए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के एजेंट ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. एजेंट राशिद अहमद ने बताया है कि आईएसआई भारतीयों को हनीट्रैप (Honey Trap) के जरिए फंसाती है और फिर खुफिया जानकारी हासिल करती है. उसने बताया कि खुफिया सूचना के लिए मोटी रकम भी दी जाती है. 

Advertisment

यह भी पढे़ंः कब्रिस्तान जाकर कांग्रेस नेता ने रोते-रोते अपने पूर्वजों से पूछा- कहां है हमारी नागरिकता का सबूत

सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी से पकड़े गए राशिद से पूछताछ के दौरान 40 से ज़्यादा ऐसे लोगों के बारे में जानकारी मिली है जो व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आईएसआई के संपर्क में थे. इस ग्रुप में खुद राशिद और राशिद का मौसेरा भाई शाहबेज भी जुड़ा हुआ था. जासूसी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल होता था. फिलहाल खुफिया दस्ते के अधिकारी और अन्य अधिकारी राशिद से पूछताछ में जुटे हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने संदिग्ध आईएसआई एजेंट राशिद को गिरफ्तार किया था. राशिद अहमद यूपी के चंदौली जिले का निवासी है. एटीएस अधिकारियों के अनुसार, उसने सैन्य परिसरों की तस्वीरें ली थीं और उन्हें पाकिस्तान भेज रहा था. इसके अलावा उसने सीआरपीएफ की इमारतों की भी रेकी की थी. एटीएस अधिकारियों ने बताया कि कि राशिद ने इस बात को कबूल किया है कि उसने पाकिस्तान से दो बार प्रशिक्षण लिया था.

यह भी पढे़ंः एक्सप्रेस वे पर करानी पड़ी एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग, जाने क्या थी वजह

एटीएस के मुताबिक, राशिद के बारे में पिछले साल जुलाई में गोपनीय सूचना मिली थी कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को व्हाट्सएप के माध्यम से संवेदनशील जानकारी भेजता है. जिसके बाद से ही उस पर नजर रखी जा रही थी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से उसका विश्लेषण किया गया था. आखिर में संदिग्ध की पहचान की पुष्टि करने और उसे पकड़ने के लिए सैन्य खुफिया और एटीएस की एक संयुक्त टीम बनाई गई थी.

Uttar Pradesh ISI varanasi up news hindi ISI Pakistan Agency
Advertisment