हाथरस में दर्दनाक हादसा, मासूम का सिर से धड़ से अलग, जानें क्या है मामला

बस की खिड़की से बाहर बच्चे ने निकला था सिर, पिकअप की टक्कर से बच्चे का सिर काटकर जमीन गिरा, धड़ बस में छटपटाता रहा.

बस की खिड़की से बाहर बच्चे ने निकला था सिर, पिकअप की टक्कर से बच्चे का सिर काटकर जमीन गिरा, धड़ बस में छटपटाता रहा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Saraikela Crime News

crime (social media)

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा बारात वाली बस में सवार था. इस दौरान सफर के दौरान बच्चे ने अपना​ सिर बस की खिड़की से बाहर निकाला. तभी बच्चे का सिर एक पिकअप गाड़ी से टकरा गया. इस दौरान 11 साल के मासूम बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया. 

चाचा कटे सिर को गमछे से ढककर रोता रहा

Advertisment

बस में सवार अन्य बारातियों ने जैसे ही यह मंजर देखा तो चीखते-चिल्लाते हुए बस को रुकवाया दिया. बस के रुकते ही पिता नीचे उतरकर भागा और उसने सड़क से बेटे के कटे सिर को उठा लिया. वह बदहवास हालत में जमीन पर बैठ गया. वहीं मासूम के बच्चे का चाचा कटे सिर को गमछे से ढककर रोता रहा. हादसे के आगे मजबूर एक    पिता और बच्चे का चाचा मासूम के कटे सिर को धड़ से जोड़ते रहे.

बस में चीख पुकार मचने लगी

आपको बता दे कि पूरा मामला कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कैलोरे चौराहे के पास का है. यहां आज यानि रविवार को बारातियों से भरी बस अलीगढ़ जिले के मखदुमनगर से हाथरस जिले के मोहरी की ओर जा रही थी. तभी कैलोरे चौराहे के पास बस की खिड़की से सिर बाहर निकलकर बैठे 11 वर्षीय के अली पुत्र आस मोहम्मद को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मारी दी. इससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया. बस सवार बारातियों ने यह  मंजर देखा तो बस में चीख पुकार मचने लगी. पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

Crime news Uttar Pradesh
Advertisment