WCL 2025: एबी डिविलियर्स का Catch देखा क्या? 41 साल की उम्र में हवा में लपका कैच, Video हुआ वायरल
Bowl-Out: क्रिकेट में क्या होता है बॉल-आउट? जिसकी वजह से WCL 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज को मिली हार
उत्तरकाशी हेलिकॉप्टर क्रैश से जुड़ी AAIB रिपोर्ट सामने आई, ऐसे हुआ था हादसा
PM मोदी और अमित शाह से दिल्ली में मिले सीएम योगी, यूपी BJP अध्यक्ष को लेकर अटकलें तेज
PM Kisan 20th Installment: किसानों के खाते में कब आएंगे 20वीं किस्त के 2 हजार रुपये? आ गया अपडेट
Kapil Sharma Show की शूटिंग के बीच परिणीति चोपड़ा की सास की हुई तबीयत खराब, अस्पताल में किया गया भर्ती
PM Kisan Yojana 20th Installment: कहां अटकी है पीएम किसान की 20वीं किस्त? इस बार टूट न जाए रिकॉर्ड
विराट कोहली रोज सुबह करते हैं ये काम, ये है उनकी फिटनेस का राज
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी : चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह चोटिल

हाथरस हादसे में पीड़ितों का छलका दर्द, अस्पताल में लाशों का अंबार, हेल्पलाइन नंबर जारी

भीषण गर्मी के कारण भक्तों की स्थिति बेहद खराब हो गई. सत्संग में पहुंचे लोगों ने बताया भगदड़ के वक्त का हाल. अब तक करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है.

भीषण गर्मी के कारण भक्तों की स्थिति बेहद खराब हो गई. सत्संग में पहुंचे लोगों ने बताया भगदड़ के वक्त का हाल. अब तक करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
hathras

hathras( Photo Credit : ani)

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दर्दनाक घटना सामने आई है. भोले बाबा के सत्संग में हिस्सा लेने के लिए हजारों श्रद्धालु यहां पर पहुंचे. यहां सत्संग खत्म होने के बाद मची भगदड़ में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसा बताया जा रहा है कि सत्संग में भीषण गर्मी के कारण भक्तों की स्थिति बेहद खराब हो गई. मरने वालों में सबसे अधिक महिलाएं और बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि जरूरत के ज्यादा लोगों  के यहां पर पहुंच जाने की वजह से भगदड़ मच गई. सभी डेड बॉडी को एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. सत्संग में भाग लेने के लिए पहुंचे कई लोगों ने अपनी आपबीती सुनाई. आइये जानने की कोशिश करते हैं कि उस समय क्या हालात थे.

Advertisment

सत्संग में भाग लेने पहुंची एक महिला ने बताया, “हम कई लोगों के साथ एक गाड़ी में सत्संग में हिस्सा लेने के लिए गए थे. जब भगदड़ मची तो सब एक-दूसरे पर चढ़ रहे थे. एक दूसरे को धक्का देने की कोशिश कर रहे थे. इसमें कई लोग दब गए. सत्संग खत्म होने के बाद जब हम जा रहे थे तो तभी लोग एक दूसरे को धक्का देने लगे और कुचलने लगे.“

हाथरस भगदड़ की घटना की चश्मदीद शकुंतला देवी का कहना है, "वहां भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. सत्संग खत्म होते ही कई लोग वहां से निकलने लगे. सड़क ऊबड़-खाबड़ होने के कारण भगदड़ मच गई और लोग गिर गए और लोग एक दूसरे को कुचलकर जाने लगे. "

सत्संग में भाग लेने पहुंची ज्योति नाम की युवती ने यहां की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा, “हम कई लोग सत्संग में भाग लेने पहुंचे. यहां पर बहुत सारे लोग थे. शुरुआत में सबकुछ ​ठीक था. मगर सत्संग खत्म होने के बाद सभी लोग एक दूसरे पर चढ़ गए. पता ही नहीं चला कि ये सब कुछ कैसे हो गया. यहां से बाहर आने की जगह नहीं मिल पा रही थी. इस भगदड़ में कइयों की मौत हो गई.“

सत्संग में हिस्सा लेने वालों ने अस्पताल की अव्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त किया है. लोगों ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन तक नहीं है. ऐसे में कैसे किसी का उपचार हो सकेगा. उनका कहना है कि पुलिस से लेकर चिकित्सक से जुड़े सभी अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं. हमारी कोई सुनने को तैयार नहीं है. 

जिला प्रशासन ने किया हेल्पलाइन नंबर

हाथरस का जिला प्रशासन ने हालात पर नजर बनाए हुए है. आम लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 05722227041 तथा 05722227042 जारी किए हैं.

Source : News Nation Bureau

newsnation Yogi Adityanath Hathras stampede hathras accident hathras satsang stampede Hathras Satsang Hathras Hadsa हाथरस भगदड़
      
Advertisment