/newsnation/media/media_files/2025/04/24/1NE7rgoNNPKOqK6T73N9.jpg)
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश ही नहीं दुनिया को झकझोर दिया है. हर तरफ इस जघन्य अपराध की निंदा हो रही है. आतंकी हमले के 24 घंटे में ही भारत ने कड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पांच अहम फैसले लेते हुए पाकिस्तान को पानी के लिए भी मोहताज कर दिया है. लेकिन पहलगाम के पीड़ितों का दर्द और उनके आंसु थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की बेरहमी से की गई हत्या ने पूरे प्रदेश को शोक में डुबो दिया है.
इस क्रूर घटना ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. शुभम अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहलगाम की खूबसूरत वादियों में सैर पर गए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह यात्रा उनका अंतिम सफर बन जाएगी.
#WATCH | Lucknow, UP | Sanjay Dwivedi, father of the deceased, Shubham Dwivedi, says, "Strict action should be taken against the terrorists. They (terroirists) said to my daughter-in-law that we are not killing you so that you can tell it to Modi. Such action should be taken that… https://t.co/c062xmNOJJpic.twitter.com/76G1vDkHhS
— ANI (@ANI) April 23, 2025
ये दो टके के आतंकवादी
शुभम के पिता संजय कुमार द्विवेदी का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें उनका दर्द साफ देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि 'ये दो टके के आतंकी भारत सरकार को चेलैंज कर के चले गए. मेरी बहू से कहते हैं तुम्हे बाद में देखेंगे.'
उन्होंने बताया कि बेटा और बहू अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बैसरन घाटी की ओर घोड़े पर सवार होकर निकले थे. इस दौरान दो आतंकवादी अचानक वहां पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले धर्म पूछना शुरू किया. जैसे ही शुभम ने अपनी पहचान बताई, आतंकियों ने बिना कोई दया किए उसके सिर में गोली मार दी. इस भयावह घटना को देख शुभम की पत्नी चीख उठी और विरोध करने लगी. जब उसने खुद को भी गोली मारने की बात कही, तो आतंकी बोले—"तुम्हें बाद में देखेंगे"—और वहां से फरार हो गए.
क्या बोलीं शुभम की बहन
यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि इंसानियत और कश्मीरियत के नाम पर एक काला धब्बा है. शुभम की बहन आरती ने एक और दर्दनाक बात सामने रखते हुए बताया कि हादसे के तुरंत बाद मदद करने के बजाय वहां मौजूद घोड़े वालों ने पहले पैसे की मांग की. आरती का आरोप है कि अगर समय रहते मदद और सूचना दी जाती, तो शायद शुभम की जान बचाई जा सकती थी.
पारिवारिक सदमे के बीच बुधवार देर रात शुभम का पार्थिव शरीर लखनऊ लाया गया, जहां उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शुभम को श्रद्धांजलि दी.
केंद्र सरकार से शुभम के पिता ने की ये मांग
शुभम के पिता ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इतने संवेदनशील क्षेत्र में भी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था। उन्होंने इस हमले को पाकिस्तान की साजिश बताते हुए कहा कि इस तरह के हमलों के जरिए आतंकी ताकतें यह संदेश देना चाहती हैं कि हिंदू जम्मू-कश्मीर में सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि अब समय आ गया है जब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और कठोर कदम उठाए जाएं.
इस दुखद घड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार फोन पर संपर्क बनाकर परिवार को ढांढस बंधाया. शुभम के पिता ने मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि योगी जी ने जिस मानवीय भावना के साथ सहयोग किया, वह दुर्लभ है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें - Saifullah Kasuri on Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन से घबराया आतंकी सैफुल्लाह, सामने आया ये वीडियो
यह भी पढ़ें - India-Nepal: पहलगाम हमले के बाद न्यूज नेशन पहुंचा नेपाल बॉर्डर, देखिए ग्राउंड जीरो का हाल