उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को दिल्ली के किराड़ी में रैली के दौरान असदउद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा. रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल शाहीन बाग में बिरयानी खिलाते हैं और फिर हनुमान चालीसा पढ़ते हैं. वो खुद को हिंदू दिखाना चाहते हैं.
राहुल गांधी भी एक बार चुनाव प्रचार के दौरान गुजरात के मंदिर में चुनाव प्रचार में गए थे लेकिन उन्हें बैठने का सलीका नहीं पता था. उस दौरान पंडित ने उन्हें बताया कि यह मंदिर है मस्जिद नहीं. उन्होंने कहा कि आगे-आगे देखिए, एक दिन ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ता नजर आएगा. आप लोग अभियान आगे बढ़ाते रहिए.
देश को तेड़ने वालों के साथ केजरीवाल
सोमवार को दिल्ली के विकासपुरी में रैली के दौरान उन्होंने पूछा कि आखिर केजरीवाल की सहानभूति देश विरोधी नारा लगाने वालों के साथ क्यों है. जब जामिया में देश विरोधी नारे लग रहे थे कब उन लोगों के साथ अरविंद केजरीवाल की सहानभूति थी. पुलवामा के हमलावरों के प्रति केजरीवाल की सहानभूति है.
Source : News Nation Bureau