Diwali 2019: अयोध्या में बनेगा रिकॉर्ड, आज जलाए जाएंगे 5 लाख 51 हजार दीये

कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, फिजी गणराज्य की उपसभापति एवं सांसद वीना भटनागर के अलावा प्रदेश के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, फिजी गणराज्य की उपसभापति एवं सांसद वीना भटनागर के अलावा प्रदेश के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Diwali 2019: अयोध्या में बनेगा रिकॉर्ड, आज जलाए जाएंगे 5 लाख 51 हजार दीये

आज अयोध्या में बनेगा रिकॉर्ड, जलाए जाएंगे 5 लाख 51 हजार दीये( Photo Credit : Twitter)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में धूमधाम से दीपोत्सव की तैयारी में जुटी है. आज सभी घाटों और समूचे अयोध्या में पांच लाख 51 हजार दीपों का जलाए जाएंगे. साथ ही 226 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा. कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, फिजी गणराज्य की उपसभापति एवं सांसद वीना भटनागर के अलावा प्रदेश के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों से पैसे वसूले जा रहे, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बड़ा बयान

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या में शनिवार सुबह 10 से 2 बजे तक भगवान श्रीराम के लीला चरित्र से जुड़ी विभिन्न झांकियों समेत भव्य शोभायात्रा निकलेगी. यह यात्रा साकेत महाविद्यालय से शुरू होकर रामकथा पार्क में समाप्त होगी. इसमें कई देशों के कलाकार भाग लेंगे. मुख्यमंत्री पौने चार बजे से चार बजे तक शोभायात्रा का अवलोकन करेंगे.

उन्होंने बताया कि इसके बाद श्रीराम-सीता का रामकथा पार्क में हेलीकप्टर से प्रतीकात्मक अवतरण और भरत मिलाप का कार्यक्रम होगा. सवा चार बजे से चार बजकर 40 मिनट तक रामकथा पार्क आगमन पर श्रीराम-जानकी का पूजन-वंदन, आरती और श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक होगा. फिर शाम छह बजे तक परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और अतिथियों का संबोधन होगा.

यह भी पढ़ेंः बेटियों के लिए आज से यूपी सरकार ने इस बड़ी योजना का शुभारंभ किया

इस बार 7 देशों की रामलीला भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही है. भगवान राम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक के दृश्यों को ग्यारह झांकियों के रूप में तैयार किया गया है, जिसे अयोध्या की सड़कों पर दिखाया जा रहा है. सरकार ने इस पूरे कार्यक्रम इसे राज्य मेला घोषित कर दिया है, जिससे यह आगे भी निर्बाध गति से चलता रहे. यही नहीं, ढाई हजार बच्चे बैठकर भगवान राम के जीवन, उनके धनुष-तीर व उनकी चित्र को अंतिम रूप दे रहे हैं.

Source : आईएएनएस

Ayodhya diwali Cm Yogi Adithyanath Ayodhya Deepotsav 2019
Advertisment