UP के 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेंगे 4333.40 करोड़ रुपये

योजना के तहत अब तक 23523000 किसानों को मिल चुके हैं 22594.78 करोड़ रुपये

योजना के तहत अब तक 23523000 किसानों को मिल चुके हैं 22594.78 करोड़ रुपये

author-image
Sushil Kumar
New Update
किसान

किसान( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर प्रदेश के 216.67 लाख किसानों को शीघ्र ही 4333.40 करोड़ रुपये मिलेंगे. प्रदेश सरकार संबंधित किसानों का डाटा लॉक कर इसे भुगतान की संस्तुति के लिए केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है. मालूम हो कि केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर पात्र किसान को दो-दो हजार रुपये की बराबर किश्तों में साल भर में 6000 रुपये देती है. यह पैसा ऐसे समय दिया जाता है जब रबी, खरीफ और जायद की फसलों में कृषि निवेश के लिए किसानों को इसकी बेहद जरूरत होती है. योजना की घोषणा वर्ष 2019 में हुई थी.

Advertisment

दिसंबर 2019 से यह लागू है. किसानों के हित की इस बेहद महत्वाकांक्षी योजना पर हर साल केंद्र सरकार को 75000 करोड़ रुपये खर्च करने होते हैं. उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है. यहां के अधिकांश लोगों की रोजी-रोटी का जरिया है. स्वाभाविक रूप से किसानों की संख्या भी सर्वाधिक है. लिहाजा इस योजना का सर्वाधिक लाभ भी उत्तर प्रदेश को मिला है. अब तक छह किश्तों के जरिए प्रदेश के 23523000 किसानों को दो-दो हजार की छह किश्तों में 22594.78 रुपये मिल चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Uttar Pradesh farmers pm kisan samman nidhi yojna
Advertisment